13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

315 की गोली से की गयी थी सुपरवाइजर की हत्या

रांची : हिंदपीढ़ी नाला रोड में कल्याण विभाग के भवन का निर्माण करा रहे सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय की हत्या .315 की गाेली यानी सिंगल शॉट (कट्टा) से की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुसार गोली तीन-चार फुट की दूरी से उनकी छाती में मारी गयी. छाती में गोली लगने […]

रांची : हिंदपीढ़ी नाला रोड में कल्याण विभाग के भवन का निर्माण करा रहे सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय की हत्या .315 की गाेली यानी सिंगल शॉट (कट्टा) से की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुसार गोली तीन-चार फुट की दूरी से उनकी छाती में मारी गयी. छाती में गोली लगने के कारण हार्ट क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को गजेंद्र पांडेय के पुत्र रोहित कुमार पांडेय के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसने बताया कि गोली चलने के समय वह भी घटनास्थल पर मौजूद था़.
उसने अपने पिता गजेंद्र पांडेय को दो लोगों से बात करने के बारे में भी प्राथमिकी में उल्लेख किया है़ रोहित के अनुसार जब गोली चलने की आवाज उनलोगों ने सुनी, तो ऐसा लगा कि पिता की बाइक का टायर फटा है़ जब गजेंद्र पांडेय बाइक सहित नीचे गिर गये, तब राेहित सहित अन्य लोग वहां पहुंचे़ उन्हें लहूलुहान देख तुरंत रिम्स ले गये़ वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है़
रंगदारी या विवाद का मामला नहीं
रोहित ने पुलिस को बताया कि किसी प्रकार की रंगदारी या विवाद की बात पिता गजेंद्र पांडेय ने घरवालों को कभी नहीं बतायी थी़ पुलिस ने भवन निर्माण करा रहे ठेेकेदार रंजन पांडेय से घटना के संबंध में जानकारी ली है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है़. गौरतलब है कि नाला रोड में कल्याण विभाग की ओर से आदिवासी छात्रावास, म्यूजियम सहित पांच भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार रंजन पांडेय के सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें