हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने शव को फंदे से नीचे उतारा दिया था. महिला के पति धर्मेंद्र कुमार आर्मी में इलाहाबाद में तैनात हैं. पुलिस के अनुसार महिला अपने सास और एक बच्चे के साथ अकेले रहती थी. घटना की सूचना मिलने पर महिला के मायकेवाले पुलिस के पास पहुंचे. महिला का एक चचेरा भाई बोकारो में एएसपी अभियान के पद पर है. वह भी घटना की जानकारी मिलने पर सेक्टर दो पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस से ली.
महिला के मायकेवालों का आरोप है कि सुनीता देवी की हत्या की गयी है. वहीं, महिला के सास का कहना है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है. उसने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में सास ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है. वहीं, दूसरी ओर महिला के मायकेवालों का आरोप है कि सुनीता को गला दबा कर मारा गया है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. मायकेवालों द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस ने रात नौ बजे एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाया. महिला की सास से पूछताछ की. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करायेगी.
पुलिस को जांच में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार महिला पति के साथ रहना चाहती थी. सास महिला पर रांची में रहने के लिए दबाव बनाती थी और प्रताड़ित किया करती थी. सास की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जान दे दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए हटिया एएसपी ने भी जांच की. हटिया एएसपी ने बताया कि मामले में महिला के मायकेवालों ने कुछ आरोप लगाये हैं, जिसकी जांच की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.