28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर के वंशजों की जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार होंगे सुनंदो

रांची: रवींद्र नाथ टैगोर के वंशजों की जमीन जाली कागजात के आधार पर हड़पने के आरोप में सुनंदो टैगोर गिरफ्तार होंगे. दीपाटोली स्थित सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप रवींद्र नाथ टैगोर के वंशजों की 5.12 एकड़ जमीन है. सुनंदो टैगोर मूल रूप से कोलकाता के रहनेवाले हैं. उन पर जाली खतियान के आधार पर जमीन का […]

रांची: रवींद्र नाथ टैगोर के वंशजों की जमीन जाली कागजात के आधार पर हड़पने के आरोप में सुनंदो टैगोर गिरफ्तार होंगे. दीपाटोली स्थित सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप रवींद्र नाथ टैगोर के वंशजों की 5.12 एकड़ जमीन है.

सुनंदो टैगोर मूल रूप से कोलकाता के रहनेवाले हैं. उन पर जाली खतियान के आधार पर जमीन का मालिकाना हक प्रस्तुत करने का आरोप जांच में सही पाया गया है. सुनंदो टैगोर की गिरफ्तारी का आदेश सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने केस के अनुसंधानक सदर थाना में पदस्थापित दारोगा राधा कृष्ण सिंह को दिया है. सदर डीएसपी की जांच रिपोर्ट के अनुसार वीरेन नामक एक व्यक्ति खुद को रांची का रहने वाला और पेशे से वकील बताकर सुनंदो टैगोर से कोलकाता जाकर मिला था.

सुनंदो से वीरेन की मुलाकात कोलकाता निवासी सुदर्शन मुखर्जी के जरिये हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच जमीन बेचने को लेकर बातचीत हुई थी. सुनंदो ने खुद को रवींद्र नाथ टैगोर का पोता बताते हुए अपना परिचय दिया था, लेकिन वह रवींद्र नाथ टैगोर के वंशज नहीं हैं. उनके द्वारा जमीन को लेकर दिया गया खतियान भी जाली है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में सदर थाना में जाली कागजात के आधार पर जमीन हड़पने का लेकर केस दर्ज हुआ था. मामले की जांच पुलिस कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें