Advertisement
भू-माफियाओं का कारनामा, देखते रहे अधिकारी एचइसी की नौ एकड़ जमीन बेची लोगों ने म्यूटेशन भी करा लिया
झारखंड में एक-एक इंच जमीन को लेकर मारामारी हो रही है. उद्योगों व संस्थानों को देने के लिए सरकार को जमीन नहीं मिल रही है. ऐसे में एचइसी की नौ एकड़ से अधिक जमीन को भू-माफियाओं ने बेच दिया है. सूचना देने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. रांची/हटिया: एचइसी […]
झारखंड में एक-एक इंच जमीन को लेकर मारामारी हो रही है. उद्योगों व संस्थानों को देने के लिए सरकार को जमीन नहीं मिल रही है. ऐसे में एचइसी की नौ एकड़ से अधिक जमीन को भू-माफियाओं ने बेच दिया है. सूचना देने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
रांची/हटिया: एचइसी की नौ एकड़ से अधिक जमीन भू-माफियाओं ने बेच दी है. अवैध कब्जा कर बेची गयी इस जमीन का लोगों ने म्यूटेशन भी करा लिया है. तत्कालीन सीओ ने सभी का म्यूटेशन कर दिया है. यह जमीन हटिया थाना क्षेत्र के पुगड़ू गांव में स्थित है. भू-माफियाओं से जमीन खरीदने और इसका म्यूटेशन कराने के बाद कई लोगों ने इस पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है. कई ने तो मकान बना भी लिया गया है. बताया जाता है कि इस जमीन की कीमत 10 करोड़ से अधिक है. एचइसी प्रबंधन ने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर एसडीओ व हटिया थाने में लिखित शिकायत भी की है. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. सारा खेल धड़ल्ले से चलता रहा.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन का गलत तरीके से म्यूटेशन कराया है, जिनका खाता नंबर 94 है.
पर नामकुम के सीओ मनोज कुमार बताते हैं, खाता संख्या 94 के अलावा अन्य खाते की जमीन का भी लगभग 70 लोगों ने म्यूटेशन कराया है. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों का म्यूटेशन उनके कार्यकाल में नहीं हुआ. पूर्व में जब मैन्यूअली कार्य होता था, तभी सभी का म्यूटेशन हुआ. मनोज कुमार आगे बताते हैं, अभी एक आवेदक ने ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया है.
भूमाफियाओं ने इन प्लॉटों को बेच दिया
खाता प्लॉट रकबा
नंबर नंबर
57 61 0.52
63 6 1.03
77 50/1 0.09
77 50/2 0.22
77 51 0.07
83 45/1 0.165
82 44/2 0.135
82 47/1 0.25
82 46/1 0.205
82 44/1 0.135
82 47/2 0.12
82 47/3 0.13
82 46/2 0.105
6 25 0.72
91 8 0.02
94 541/1 1.80
96 2/1 0.18
96 2/2 0.16
96 2/3 1.50
96 19/2 0.17
96 19/3 0.07
96 19/4 0.15
96 19/5 0.39
96 19/6 0.40
96 77/1 0.12
96 77/2 0.94
96 77/3 0.11
96 55/6 1.36
96 55/7 0.44
96 55/8 0.16
96 786/2 0.60
96 786/3 1.00
96 786/5 0.20
96 786/4 3.59
96 55/2 9.89
96 786/1 2.11
इन लोगों के नाम हुआ म्यूटेशन
प्रभाकर सिंह, मीना देवी, कमला साह, अवध लाल सिंह, मंजु सिन्हा, शकुंतला देवी, सूरजमनी देवी, स्वर्णलता देवी, सुमित्रा देवी, रेणु सिंह, विमला देवी, राजमति देवी, सुमित्रा रानी, शिवाधर सिंह, राजवल्लभ सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, मालती कुमारी, उषा सिंह, किरण सिंह, आशा रानी मिश्रा, शशीकला, कांती झा, सुनीता झा.
सरकार ने प्रति एकड़ 1.10 करोड़ रुपये तय की थी जमीन की दर
एचइसी की जिस जमीन को भूमाफियाओं ने बेचा है, उसकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है. राज्य सरकार ने एचइसी से जमीन लेने के लिए प्रति एकड़ 1.10 करोड़ का प्रस्ताव रखा है.
क्या कहता है प्रबंधन
एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, मामला प्रबंधन के संज्ञान में है. जितनी भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, प्रबंधन ने की है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एसडीओ व हटिया थाने में इसे लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. पर जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. एचइसी प्रबंधन ने अखबारों में जमीन से संबंधित सूचना भी प्रकाशित करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement