Advertisement
स्टेक होल्डरों की बैठक में गुजरात की कंपनी ने रखी सर्वे रिपाेर्ट, बदलेगी स्वर्णरेखा की सूरत
रांची: पिस्का से निकल कर बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण राज्य सरकार करायेगी. शहरी क्षेत्र में 17 किलोमीटर तक फैली इस नदी के दोनों छोर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. सोमवार को निगम सभागार में आयोजित स्टेकहोल्डराें की मीटिंग में गुजरात की कंपनी एचसीपी के विशेषज्ञों […]
रांची: पिस्का से निकल कर बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण राज्य सरकार करायेगी. शहरी क्षेत्र में 17 किलोमीटर तक फैली इस नदी के दोनों छोर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. सोमवार को निगम सभागार में आयोजित स्टेकहोल्डराें की मीटिंग में गुजरात की कंपनी एचसीपी के विशेषज्ञों ने उक्त बातें कही.
विशेषज्ञों ने कहा कि इस नदी के पानी पर ही राजधानी के दो डैम पूरी तरह से आश्रित हैं. विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले कई सालों के सर्वे के उपरांत यह बात सामने आयी है कि सरकार चाहे तो स्वर्णरेखा नदी को साबरमती नदी के तर्ज पर विकसित किया जा सकता है. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज, अधीक्षण अभियंता विजय भगत आदि उपस्थित थे.
अतिक्रमण पर नहीं जवाब दे पायी टीम : स्टेकहोल्डर के इस बैठक में निगम के पार्षदों ने जब कंपनी के विशेषज्ञों से यह पूछा कि इस नदी पर काफी जगहों पर अतिक्रमण हो गया है. आपके पास अतिक्रमण की क्या जानकारी है. इस पर टीम के सदस्यों ने बताया कि नदी पर अतिक्रमण तो है, लेकिन कहां-कहां अतिक्रमण है के सवाल को अधिकारी टाल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement