इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी भोला नाथ सिंह, हिंदपीढ़ी इंस्पेक्टर दीपक कुमार व वार्ड-25 के पार्षद असलम घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद रिम्स गये. गजेंद्र पांडेय, रातू रोड के इंद्रपुरी में रहते थे़ वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी थे़.
Advertisement
सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या, पैदल ही भागे अपराधी
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड में भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार रंजन पांडेय के सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय (55 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी़ गजेंद्र पांडेय की छाती में गोली मार कर दो अपराधियों ने हत्या की. गोली मारने के बाद अपराधी हिंदपीढ़ी के लाह कोठी की ओर पैदल भाग […]
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड में भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार रंजन पांडेय के सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय (55 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी़ गजेंद्र पांडेय की छाती में गोली मार कर दो अपराधियों ने हत्या की. गोली मारने के बाद अपराधी हिंदपीढ़ी के लाह कोठी की ओर पैदल भाग गये़ घटना सोमवार दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की है़ हिंदपीढ़ी के नाला रोड के समीप कल्याण विभाग का भवन एक एकड़ में बन रहा है़ इसमें आदिवासी छात्रावास सहित अन्य पांच भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
क्या है का मामला : मुंशी रूपेश तिवारी व विद्या सिंह ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र पांडेय घर जाने के लिए निर्माण स्थल से अपनी बाइक से निकल रहे थे़ उसी समय दो लोग उनके पास पहुंचे़ गजेंद्र उनसे बात करने लगे़ बातचीत के दौरान ही गोली चलने की आवाज हुई़ हमें लगा कि उनकी बाइक का टायर फट गया है़, लेकिन अचानक वह बाइक सहित नीचे गिर गये़ हमलोग दौड़ कर वहां पहुंचे, तो देखा कि वह खून से लथपथ है़ं हमने उन्हें तुरंत वहां से उठा कर रिम्स लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हेें मृत घोषित कर दिया़ चिकित्सकों ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी होगी. मुंशी रूपेश तिवारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि तीन-चार फीट की दूरी से उन्हें गोली मारी गयी है़ उनके सीने में बांयी ओर गोेली मारी गयी. ठेकेदार रंजन पांडेय जमशेदपुर गये हुए है़ं उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है.
मजदूरों ने अपराधियों को भागते देखा :वार्ड पार्षद असलम ने बताया कि भवन निर्माण का काम कर रहे सभी मजदूरों ने अपराधियों को भागते हुए देेखा, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं पहचाना. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के दौरान किसी के द्वारा रंगदारी मांगे जाने या किसी प्रकार के विवाद की जानकारी उन्हें नहीं मिली है.
सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया था : हिंदपीढ़ी पुलिस ने कहा कि दस महीने से नाला रोड में कल्याण विभाग की ओर से भवन निर्माण कराया जा रहा है़ कई बार वहां सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन आज तक सीसीटीवी नहीं लगाया गया़ वहां नशेड़ी और जुआरियों का भी अड्डा था़ दो दिन पहले नशेड़ी व जुआरियाें को पुलिस ने वहां से खदेड़ा था़.
एक तरफ चल रहा था एंटी क्राइम चेकिंग, दूसरी तरफ हो गयी हत्या
रांची पुलिस विभिन्न चौक-चौराहे पर सोमवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी़ अभियान दो से पांच बजे तक चला. इसी बीच तीन बजे के करीब अपराधियों ने हिंदपीढ़ी में सुपरवाइजर को गोली मार दी़ उसके बाद अपराधी पैदल ही वहां से एक गली में घुस गये. अपराधी घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहन जरूर रखे होंगे और वे उसी से निकले होंगे. फिर भी एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वाहन चेकिंग में उन अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी़
गजेंद्र चाचा बहुत साहसी थे
मुंशी रूपेश तिवारी ने बताया कि चाचा (गजेंद्र पांडेय) बहुत साहसी थे. वह किसी से नहीं डरते थे. यदि उन्हें जरा-सा भी आभास होता कि दोनों अपराधी उन्हें गोली मारने आये हैं, तो वह उनसे भिड़ जाते़ उन्हें यह पता नहीं चल पाया और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी़ हालांकि किसी से पैसे के लेनदेन या रंगदारी मांगने की बात उन्होंने हमें कभी नहीं बतायी़ किस वजह से उन्हें गोली मारी गयी, यह हमें पता नहीं चल पा रहा है.
गोली काफी नजदीक से मारी गयी है़ घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला. ऐसा लगता है कि गोली मृतक के शरीर में फंसी हुई है़ पोस्टमार्टम के बाद ही मामला साफ हो पायेगा़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है़ ‘
भोला प्रसाद सिंह, डीएसपी, कोतवाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement