खेलगांव ओपी प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि रात में टैंकर हटाने से आसपास के इलाके में परेशानी हो सकती है़ एसीड को फैलने से रोकने के लिए उसे मिट्टी से ढंक दिया गया है़.
इसके लिए दो जेसीबी मशीन लगायी गयी थी़ बताया जाता है कि बूटी मोड़ से टाटीसिलवे की ओर जाने के दौरान मेगा कांप्लेक्स के पास चालक ने टैंकर को तेजी से मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी. खेल गांव ओपी पुलिस देर रात तक घटनास्थल के पास किसी को आने-जाने नहीं दे रही थी़