बस चालक की तत्परता के कारण बस में सवार सभी 35 यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. देखते ही देखते बस जल कर राख हो गयी. बस में रखे यात्रियों के सामान भी राख हो गये. मौके पर मुखिया भीम सिंह मुंडा समेत कई ग्रामीण पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया.
Advertisement
टाटा से रांची आ रही एसी बस जली, बाल-बाल बचे 35 यात्री
रांची/चांडिल: जमशेदपुर से रांची जा रही एसी बस धू-धू कर जल गयी. चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह और उरमाल पेट्रोल पंप के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे घटना हुई. बस चालक की तत्परता के कारण बस में सवार सभी 35 यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. देखते ही देखते बस जल कर […]
रांची/चांडिल: जमशेदपुर से रांची जा रही एसी बस धू-धू कर जल गयी. चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह और उरमाल पेट्रोल पंप के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे घटना हुई.
शाम 3:15 बजे जमशेदपुर से खुली थी बस : जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड से शाम 3:15 बजे बस रांची के लिए रवाना हुई. झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा की बस (जेएच 05 बी जे 9690) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. यात्रियों ने चालक को कुछ जलने की बात कही. बस चालक ने देखा कि बस में शॉर्ट सर्किट हुआ है. वहीं धीरे-धीरे आग फैल रही है. बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस एनएच-33 के किनारे खड़ी कर दी. वहीं बस पर सवार यात्रियों को एक-एक कर जल्दी से बाहर निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement