झारखंड जनजातीय सहकारी विकास निगम (जेटीसीडीसी) के ठीक सामने करीब दो एकड़ जमीन पर लगभग चार करोड़ की लागत से बने इस कल्याण कांप्लेक्स का उदघाटन अक्तूबर 2014 में ही हो गया था. पर दो माह पहले तक यह भवन बेकार पड़ा था.
हालांकि यहां कुछ विभागीय कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कल्याण भवन में जेटीसीडीसी सहित अनुसूचित जाति विकास निगम, कुसई तथा आदिवासी कल्याण आयुक्त का कार्यालय भी शिफ्ट होना है. अनुसूचित जाति विकास निगम, कुसई का कार्यालय अभी दो माह पहले शिफ्ट हो गया है.