Advertisement
5000 रुपये तक बदल सकेंगे विदेशी नागरिक
रांची : भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी नागरिकों के लिए पांच हजार रुपये तक बदलने की सुविधा 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. पहले 15 दिसंबर 2016 तक किसी भी विदेशी नागरिक की भारत यात्रा पर एक्सचेंज करने की सहूलियत दी गयी थी. बाद में इसे 31 दिसंबर 2016 तक बढ़ाया गया था. नयी सूचना […]
रांची : भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी नागरिकों के लिए पांच हजार रुपये तक बदलने की सुविधा 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. पहले 15 दिसंबर 2016 तक किसी भी विदेशी नागरिक की भारत यात्रा पर एक्सचेंज करने की सहूलियत दी गयी थी. बाद में इसे 31 दिसंबर 2016 तक बढ़ाया गया था.
नयी सूचना के तहत अब कोई भी विदेशी नागरिक 31 जनवरी तक एक सप्ताह में पांच हजार रुपये के बदले अपने देश की करेंसी ले सकता है. इसके लिए संबंधित अधिकृत व्यक्तियों को रिजर्व बैंक की तरफ से आदेश भी दिया जा चुका है. रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शेखर भटनागर ने इस संबंध में अधिकृत व्यक्तियों को बैंक के अन्य निर्देशों का पालन करने का आदेश भी दिया है.
चूंकि देश के प्रमुख शहरों में अपने और सलाहकार की भूमिका संबंधी कार्यों के बाबत विदेशी नागरिक यहां आते-जाते रहते हैं, इसलिए उनकी सहूलियत को देखते हुए एक्सचेंज की सुविधा उन्हें प्रदान की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement