24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघानिया बंधु ने 20 करोड़ के पुराने नोट जमा कराये

आयकर छापे में हुआ खुलासा रांची : रांची के जरदा व्यवसायी जेपी सिंघानिया ने नोटबंदी के बाद 20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बैंकों में जमा कराये थे. इसका खुलासा जेपी सिंघानिया, पिंकी केडिया, नितेश भालोटिया, बिल्डर सुदेश केडिया और ट्रांसपोर्टर दीपक वैद्य के रांची, जमशेदपुर व कोलकाता स्थित ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में […]

आयकर छापे में हुआ खुलासा

रांची : रांची के जरदा व्यवसायी जेपी सिंघानिया ने नोटबंदी के बाद 20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बैंकों में जमा कराये थे. इसका खुलासा जेपी सिंघानिया, पिंकी केडिया, नितेश भालोटिया, बिल्डर सुदेश केडिया और ट्रांसपोर्टर दीपक वैद्य के रांची, जमशेदपुर व कोलकाता स्थित ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में हुआ है. शुक्रवार सुबह शुरू हुई छापेमारी शनिवार शाम खत्म हुई. सूत्रों के अनुसार, जेपी सिंघानिया ने आयकर अधिकारियों को बताया है कि बैंकों में जमा करायी गयी रकम उन्होंने व्यवसाय से कमाये हैं.
आयकर अधिकारियों ने उनसे 20 करोड़ के व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज की मांग की है. छापेमारी में कुल 8.50 करोड़ रुपये का काला धन सामने आया. जेपी सिंघानिया ने पांच करोड़, बिल्डर सुदेश केडिया ने तीन करोड़ और ट्रांसपोर्टर दीपक वैद्य ने 50 लाख रुपये के काले धन होने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा जेपी सिंघानिया के यहां से 31 लाख और सुदेश केडिया के ठिकानों से 22 लाख रुपये मिले हैं.
55 बैंक खातों के संचालन पर रोक : आयकर अधिकारियों ने सुदेश केडिया व भगवती प्रसाद केडिया के रातू रोड स्थित मकान, कार्यालय व प्रतिष्ठान और कोलकाता के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों को पता चला कि केडिया बंधु भवन निर्माण के साथ कोयले का कारोबार भी करते हैं. इनका एसका मिनरल्स नामक कंपनी है. छापे में 55 से अधिक बैंक खाते िमले हैं. इलके संचालन पर रोक लगा दी गयी है.
कबूला 8.50 करोड़ का काला धन
जेपी सिंघानिया
05 करोड़ का कालाधन कबूला 31 लाख नकद िमले
सुदेश केडिया
03 करोड़ का कालाधन कबूला 22 लाख नकद िमले
दीपक वैद्य
50 लाख का कालाधन कबूला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें