निर्देश. राजस्व, निबंधन एवं भूूमि सुधार विभाग की समीक्षा
Advertisement
भूमिहीनों को जमीन देने का प्रस्ताव तैयार करें : सीएस
निर्देश. राजस्व, निबंधन एवं भूूमि सुधार विभाग की समीक्षा 251 अंचलों के भू-दस्तावेज ऑनलाइन का काम पूर्ण भू-अर्जन की राशि को कैंप लगाकर करें वितरित 251 अंचलों में भू-दस्तावेजों के अॉनलाइन का काम पूरा रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भूमिहीनों को जमीन देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने […]
251 अंचलों के भू-दस्तावेज ऑनलाइन का काम पूर्ण
भू-अर्जन की राशि को कैंप लगाकर करें वितरित
251 अंचलों में भू-दस्तावेजों के अॉनलाइन का काम पूरा
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भूमिहीनों को जमीन देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह काम जल्द से जल्द करने के लिए कहा है. फिलहाल तीन लाख एकड़ जमीन की बंदोबस्ती के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. ये जमीन भूमिहीनों को उपलब्ध करा दी जायेगी. इसकी समीक्षा शनिवार को मुख्य सचिव ने की. उन्होंने राजस्व, निबंधन एवं भूूमि सुधार विभाग के अफसरों के साथ जिलों के अफसरों को कई निर्देश भी दिये.
मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने अपर समाहर्ताअों से कहा कि वे भू-अर्जन की राशि का भुगतान अविलंब करें. इसमें किसी तरह की कोताही न हो. कैंप लगा कर राशि का वितरण करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की परियोजनाअों व रिंग रोड की परियोजनाअों के लिए ली गयी जमीन के एवज में तय राशि का भुगतान समय से हो.
राशि वितरण में किसी तरह की समस्या हो, तो विभागीय पदाधिकारी या उपायुक्त के साथ समन्वय स्थापित करें. श्रीमती वर्मा ने विभिन्न विभागों की अधियाचना को जल्द निष्पादित करने का भी निर्देश दिया, ताकि योजनाएं तेजी से पूरी की जा सकें. मौके पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों से भूमि से संबंधित 446 अधियाचना प्राप्त हुई थी,
उनमें से 228 का निष्पादन किया जा चुका है. अफसरों ने बताया कि 251 अंचलों में भू-दस्तावेजों के अॉनलाइन का काम पूरा हो गया है. बैठक में भू-राजस्व सचिव केके सोन, निदेशक राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
तीन लाख एकड़ भूमि की होगी बंदोबस्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement