रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार की अध्यक्षता में शनिवार को महिलौंग पंचायत भवन में सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त वीरेंद्र सिंह, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में ग्राम विकास योजना अंतर्गत संभावित योजनाओं पर चर्चा की गयी.
सांसद महेश पोद्दार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्यों पर चर्चा की. सांसद ने होरहाप वन क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने तथा इको-टूरिज्म केंद्र बनाने का सुझाव दिया. साथ ही महिलौंग पंचायत में कृषि, पशुपालन, कौशल विकास व आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए समुचित प्रयास करने पर बल दिया. उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को महिलौंग में प्राथमिकता के आधार पर लागू करने की ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया.