रांची : वार्ड नं 45 के पार्षद अजीत उरांव ने मेयर आशा लकड़ा को पत्र लिख कर नगर निगम के 10 दिसंबर के पूर्व के बोर्ड की बैठकों में लिये निर्णयों को रद्द करने की मांग की है. श्री उरांव ने पत्र में लिखा है कि महाधिवक्ता ने 10 दिसंबर की बैठक को केवल इसलिए अवैध घोषित कर दिया, क्योंकि इस बैठक की प्रोसिडिंग पार्षदों को 72 घंटा पहले नहीं मिली थी.
ऐसे में पूर्व में भी रांची नगर निगम में जितनी भी बैठक हुई है, उन बैठकों में भी प्रोसिडिंग कभी भी 72 घंटा से पहले नहीं मिली है. इसलिए पूर्व के भी सारे बैठकों को रद्द करने की कार्रवाई की जाये. श्री उरांव ने पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास मंत्री, नगर विकास सचिव, नगर आयुक्त व उप महापौर को भी सौंपी है.