24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ढेला टोली कोकर फीडर, मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर व मोरहाबादी व हरिहर सिंह फीडर से बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित रांची : शहर के कई इलाकों में रविवार को बाधित रूप से बिजली की अापूर्ति की जायेगी़ मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर से रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति […]

ढेला टोली कोकर फीडर, मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर व मोरहाबादी व हरिहर सिंह फीडर से बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

रांची : शहर के कई इलाकों में रविवार को बाधित रूप से बिजली की अापूर्ति की जायेगी़ मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर से रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस अवधि में उच्च न्यायालय परिसर में ट्रांसफारमर लगाने का काम होगा. इस कारण उच्च न्यायालय परिसर को दूसरे स्रोत से बिजली दी जायेगी. वहीं परासटोली, दर्जी मोहल्ला, साउथ व नार्थ अॉफिस पाड़ा, संत जेवियर स्कूल रोड, निर्मला कॉलेज रोड व आसपास के इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. वहीं बिरसा फीडर के आंशिक भाग में भी रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में एयरपोर्ट कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी का आंशिक भाग,
हिनू बस्ती व आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी.
वहीं कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के ढेला टोली फीडर से रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में बिजली पोल के रंगरोगन का काम किया जायेगा. इस कारण ढेला टोली, अयोध्यापुरी, सरना टोली, चेशायर होम रोड, न्यू नगर, दीपा टोली सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
इधर, 11 केवी मोरहाबादी व हरिहर सिंह फीडर से रविवार को दिन के क्रमश: 11 से तीन व दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत, रंगरोगन सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. इस कारण मोरहाबादी फीडर के डॉक्टर्स कॉलोनी का आंशिक भाग, नालंदा कॉलोनी, रिम्स चौक, बरियातू थाना परिसर व आसपास के इलाकों के अलावा हरिहर सिंह रोड व तेतर टोली सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें