28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन चुनाव के लिए नामांकन पत्राें की जांच

10 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी 12 जनवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा रांची : अंजुमन इसलामिया चुनाव को लेकर शनिवार से उम्मीदवारों द्वारा भरे गये परचों की जांच का काम शुरू हो गया. परचों की जांच का काम दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा.10 जनवरी को उम्मीदवारों की […]

10 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी

12 जनवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा
रांची : अंजुमन इसलामिया चुनाव को लेकर शनिवार से उम्मीदवारों द्वारा भरे गये परचों की जांच का काम शुरू हो गया. परचों की जांच का काम दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा.10 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. 12 जनवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन व 13 जनवरी को उम्मीदवारों के साथ बैठक होगी . वहीं 22 जनवरी को हरमू राेड ईदगाह मैदान में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जायेगा. मतों की गिनती के बाद उसी शाम परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. इधर, चुनाव संयोजक हसीब अख्तर ने कहा कि उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड के शोकॉज का जवाब दे दिया है. उन्होंने लिखा है कि वे लोग स्वयं मार्गदर्शन करें कि उन्हें क्या करना है. मैं अपनी अोर से कोई इस्तीफा नहीं दे रहा हूं.
नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों की सूची
अध्यक्ष पद : हाजी रऊफ गद्दी , डॉ असलम परवेज, इबरार अहमद, कारी जान मोहम्मद रिजवी व हाजी आजाद.
उपाध्यक्ष पद: शेख मो उमर, अब्दुल खालिक नन्हू , मो उसमान, हाजी अरशद अयूब , मो शाहीद, नेजामुद्दीन जुबैरी, मंजर इमाम व मो मोइनुद्दीन.
महासचिव पद : हाजी मोख्तार अहमद व जबीउल्लाह .
सह सचिव पद : मंसूर आलम, मो नौशाद,हाजी फिरोज जिलानी, मेराजुद्दीन, अय्याज अहमद व मो जावेद अख्तर .
किस पद के लिए होना है चुनाव
अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महासचिव व सह सचिव के लिए एक-एक व 12 कार्यकारिणी सदस्य.
चुनाव की तैयारी में जुटे सभी उम्मीदवार
उम्मीदवारों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सभी विभिन्न एदारों व उनके प्रमुखों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सहसचिव के लिए कई प्रत्याशी मैदान में है. वहीं महासचिव के लिए मात्र दो प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा सर्वाधिक कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 73 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से 12 सदस्यों का चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें