रांची : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) रातू रोड में बैकुंठ महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को चार पालियों में सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान तिरू अराधना व शयन आरती के साथ संपन्न हुआ.अनुष्ठान नाै जनवरी तक चलेगा.
अर्चक सत्यनारायण गौतम, जगन्नाथ स्वामी व गोपेश आचार्य द्वारा अनुष्ठान कराया जा रहा है. शनिवार को रातू रोड निवासी शशिभूषण व वीणा सिंह पोंगल महाप्रसाद के यजमान के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर गोपाल लाल चाैधरी, प्रभाष मितल, सत्यनारायण शर्मा, शशिभूषण सिंह, राकेश जैन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.