रांची: राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव में जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने और बाहर सक्रिय अपराधियों को जिला बदर करने की अनुशंसा की गयी है. जमानत पर बाहर निकले सक्रिय अपराधियों की जमानत रद्द करने और थाने में हाजिरी लगाने की बात कही गयी है. प्रस्ताव में लवकुश शर्मा के गिरोह से जुड़े अंशु शर्मा और अमित सिंह उर्फ गोड्डा के खिलाफ जिला बदर की अनुशंसा है.
वहीं, दूसरी ओर साेनू शर्मा और रजनीश के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. अनिल शर्मा के गिरोह से जुड़े अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रस्ताव तैयार कर संगठित गिरोह से जुड़े अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में शुक्रवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बैठक में सीआइडी एडीजी को जानकारी दी. बैठक का आयोजन सीआइडी मुख्यालय में सीआइडी एडीजी ने किया था. इसमें सीआइडी आइजी संपत मीणा, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी किशोर कौशल, हटिया एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सदर डीएसपी के अलावा एटीएस के अधिकारी शामिल थे.
एसएसपी ने एडीजी को बताया कि अपराधियों की संपत्ति की जानकारी एकत्र करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. कुछ अपराधियों की संपत्ति उनके पिता के नाम पर है. उन्हें नोटिस भेज कर यह पूछा जा रहा कि उन्होंने संपत्ति कैसे अर्जित की. जल्द ही अपराधियों की संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इडी से भी सहयोग लिया जायेगा. बैठक में एडीजी ने अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि सीआइडी एडीजी ने जेल में बंद सक्रिय अपराधियों और बाहर जमानत पर निकले अपराधियों की सूची तैयार कर विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश रांची पुलिस को दिया था. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर इसकी जानकारी एडीजी सीआइडी को दी.
अपराधियों की संपत्ति जब्त कराने के लिए एडीजी ने की बैठक
सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को रांची के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में अापराधिक गिरोहों की संपत्ति जब्त कराने पर चर्चा हुई. एडीजी ने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों की कमाई से अर्जित संपत्ति का पता लगा कर फाइल तैयार करें, ताकि इसकी जानकारी ईडी को देकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करायी जा सके. एडीजी ने निर्देश दिया कि एटीएस के साथ मिल कर फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करें.
जो अपराधी होंगे जिला बदर और लगेगा सीसीए
साहिल उर्फ एंडरसन, अंशु शर्मा, सोनू शर्मा, रजनीश कुमार सिंह, अमित सिंह उर्फ गोड्डा, रंधीर वर्मा, राकेश उर्फ बउवा, गेंदा सिंह, नरेश उर्फ बुतरू, इजराइल अंसारी, वसीम उर्फ गोजा, प्रमोद एक्का और काशीनाथ नायक.
जिन अपराधियों की जमानत रद्द करने का प्रस्ताव : लक्ष्मण पांडेय और लखन सिंह.
जिन अपराधियों को देनी होगी थाने में हाजिरी : संदीप वर्मा, सचिन वर्मा और धीरज जालान