कंपनी ने तय किया है कि ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग मुख्यालय के साथ-साथ एरिया से होगी. वहां समय-समय पर इनपुट आता रहेगा. इस पर सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे. मुख्यालय में एक अधिकारी समय-समय पर इसकी समीक्षा करेंगे. कंपनी का मानना है कि इससे वैसे सुरक्षाकर्मियों पर भी नजर रखी जा सकेगी, जो चोरी में मदद करते हैं. जहां चोरी की ज्यादा सूचना होगी, वहां गंभीरता से मॉनिटरिंग होगी.
Advertisement
सीसीएल खदानों की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
रांची: सीसीएल के खदानों की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से होगी. कंपनी ने ड्रोन खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. कोल इंडिया की किसी कंपनी में अब तक एरिया में खदानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से नहीं हो रही है. सीसीएल के सभी खदानों में चोरी के साथ-साथ कई प्रकार की अनियमितताओं की सूचना […]
रांची: सीसीएल के खदानों की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से होगी. कंपनी ने ड्रोन खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. कोल इंडिया की किसी कंपनी में अब तक एरिया में खदानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से नहीं हो रही है. सीसीएल के सभी खदानों में चोरी के साथ-साथ कई प्रकार की अनियमितताओं की सूचना मिलती रहती है. चोरी के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं.
कंपनी ने तय किया है कि ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग मुख्यालय के साथ-साथ एरिया से होगी. वहां समय-समय पर इनपुट आता रहेगा. इस पर सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे. मुख्यालय में एक अधिकारी समय-समय पर इसकी समीक्षा करेंगे. कंपनी का मानना है कि इससे वैसे सुरक्षाकर्मियों पर भी नजर रखी जा सकेगी, जो चोरी में मदद करते हैं. जहां चोरी की ज्यादा सूचना होगी, वहां गंभीरता से मॉनिटरिंग होगी.
12 एरिया हैं सीसीएल में
सीसीएल का झारखंड में 12 एरिया है. जहां खनन का होता है. इसमें बरका सयाल, अरगड्डा, नार्थ कर्णपुरा, राजहरा, रजरप्पा, पिपपरवार, मगध-आम्रपाली, कथारा, ढोरी, बीएंडके, कुजू, हजारीबाग शामिल हैं. फिलहाल, सीसीएल के एरिया से कुल मिला कर करीब 60 मिलियन टन के आसपास कोयला उत्पादन करने लक्ष्य रखा है.
कंपनी हाई पावर कैमरे वाले ड्रोन की खरीदारी कर रही है. इससे एरिया में खनन सहित अन्य कार्यों में मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी. लोगों में एक भय भी पैदा होगा. इससे कंपनी का राजस्व भी बढ़ सकता है. छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी टाली जा सकती हैं या तुरंत रेसक्यू किया जा सकता है.
आरएस महापात्र, निदेशक कार्मिक, सीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement