Advertisement
हम सब को मिल कर रोकना होगा पलायन
विकास भारती में प्रशिक्षण केंद्र खुला, डॉ नीरा ने कहा रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित है.आज रोजगार नहीं होने की वजह से गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं. हम सब को मिल कर पलायन को रोकना होगा. […]
विकास भारती में प्रशिक्षण केंद्र खुला, डॉ नीरा ने कहा
रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित है.आज रोजगार नहीं होने की वजह से गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं. हम सब को मिल कर पलायन को रोकना होगा. डॉ नीरा गुरुवार को विकास भारती परिसर में प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन के मौके पर बोल रही थीं. यह केंद्र मेकन के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत खोला गया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गांवों की महिलाओं में प्रतिभा है, पर उसे निखारने का सही अवसर उनके पास नहीं है. उन्हें अवसर प्रदान करना होगा. उन्होंने विकास भारती द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान काफी हद तक गांव की लड़कियों को कौशल विकास से जोड़ने का काम करेगा. डॉ नीरा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सीमित न रहें. गांवों के युवाओं को भी जागरूक करें. उन्हें बतायें कौशल विकास के बारे में.
सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर विकास भारती बिशुनपुर के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़ना विकास भारती की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आज पलायन इस राज्य की सबसे बड़ी समस्या है.
इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उस गांव के युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार मिल जाये. उन्हें कहीं जाने की जरूरत न पड़े. उन्होंने विकास भारती द्वारा अब तक किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. वहीं, मेकन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र मील का पत्थर साबित होगा. आज ब्यूटीशियन व सिलाई-कढ़ाई का मार्केट काफी बड़ा है. इसमें रोजगार के भी अवसर हैं. उन्होंने सरकार को भी आश्वस्त किया कि मेकन राज्य के विकास में हरसंभव सहयोग करने को तैयार है. संचालन निखिलेश मैती ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement