Advertisement
रातू अंचल से जुड़ीं कांके की पांच पंचायतें
रांची : रातू मुख्यालय के निकट स्थित कमड़े, फुटकलटोली, सिमलिया, चटकपुर और सुंडिल पंचायत के लोगों को करीब 25 साल बाद राहत मिली है. कांके अंचल से जुड़ी इन पंचायतों-राजस्व ग्रामों को रातू अंचल के अधीन कर दिया गया है. यानी अब इन पंचायतों के लोगों को जमीन संबंधी काम के लिए कांके अंचल नहीं […]
रांची : रातू मुख्यालय के निकट स्थित कमड़े, फुटकलटोली, सिमलिया, चटकपुर और सुंडिल पंचायत के लोगों को करीब 25 साल बाद राहत मिली है. कांके अंचल से जुड़ी इन पंचायतों-राजस्व ग्रामों को रातू अंचल के अधीन कर दिया गया है. यानी अब इन पंचायतों के लोगों को जमीन संबंधी काम के लिए कांके अंचल नहीं दौड़ना पड़ेगा, बल्कि उनका सारा कामकाज रातू अंचल कार्यालय से होगा.
कांके अंचल कार्यालय इन इलाकों से 10-12 किमी दूर है. जबकि, रातू अंचल कार्यालय आधा से दो किमी के अंदर है. इलाकों के बंटवारे में विसंगति थी. पहले इसे कैबिनेट से पास कराया गया.
इसके बाद राजस्व एवं भूूमि सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए जिला को इससे अवगत करा दिया है. अब इन ग्राम पंचायतों के जमीन संबंधी सारे रिकॉर्ड रातू अंचल को भेज दिये जायेंगे. इसके पूर्व इन इलाकों को रातू प्रखंड के अधीन किया गया था. अब अंचल भी रातू कर दिया गया.
90-91 में हुई थी मांग : वर्ष 1990-91 में इन पंचायतों के लोगों ने तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के समक्ष यह समस्या उठायी थी. ग्रामीणों ने कहा था कि उन्हें लंबी दूरी तय कर अंचल सह प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement