Advertisement
अंतिम दिन 117 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये
अंजुमन चुनाव रांची : अंजुमन चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने व जमा करने के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 117 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. नामांकन दाखिल करनेवालों में कार्यवाहकअध्यक्ष इबरार अहमद, नेजामुद्दीन जुबैरी, हाजी मोख्तर, मो नौशाद, जफर खान गोल्डी, असगर सहित अन्य […]
अंजुमन चुनाव
रांची : अंजुमन चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने व जमा करने के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 117 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. नामांकन दाखिल करनेवालों में कार्यवाहकअध्यक्ष इबरार अहमद, नेजामुद्दीन जुबैरी, हाजी मोख्तर, मो नौशाद, जफर खान गोल्डी, असगर सहित अन्य शामिल थे. चुनाव संयोजक हसीब अख्तर ने कहा कि छह जनवरी दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
चुनाव संयोजक को शोकॉज जारी किया
झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीइओ नेसार आलम ने फरजी वोटर लिस्ट मामले में अंजुमन के चुनाव संयोजक हसीब अख्तर को शोकॉज जारी किया है. नोटिस में उन्होंने डीसी मनोज कुमार द्वारा दिये गये पत्र का हवाला देते हुए संयोजक से पूछा है कि किस शिकायत के आधार पर वोटरों की जांच हुई है. उन्होंने संयोजक से 10 जनवरी तक जवाब मांगा है.
वोटर लिस्ट की जांच तक चुनाव न हो
फेडरल अंजुमन सहित अन्य संस्था के लोगों ने कहा कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच नहीं हो जाती है, तब तक अंजुमन का चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए. इस संबंध में फेडरल अंजुमन, झारखंड कौमी तहरीक, झारखंड जमीअतुल कुरैश, एदारा-ए-शरिया समेत कई मुस्लिम संगठनों ने झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को ज्ञापन भी सौपा है. इसी संदर्भ में मो सइद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंजुमन विवाद से समाज में गलत संदेश जा रहा है. कार्यवाहक कमेटी के पदाधिकारियों को चुनाव कमेटी के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
12 को होगी बोर्ड की बैठक
अंजुमन चुनाव के मामले पर झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को होगी. सीइओ ने बताया कि बैठक में डीसी द्वारा चुनाव से हाथ खींचने एवं चुनाव संयोजक को शोकॉज किये जाने पर चर्चा की जायेगी .
नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों की सूची
अध्यक्ष पद : हाजी रऊफ गद्दी , डॉ असलम परवेज, इबरार अहमद, मोख्तारअहमद, कारी जान मोहम्मद रिजवी व हाजी आजाद.
उपाध्यक्ष पद : शेख मो उमर, अब्दुल खालिक नन्हू , मो उसमान, हाजी अरशद अयूब , मो शाहीद, नेजामुद्दीन जुबैरी, मंजर इमाम व मो मोइनुद्दीन.
महासचिव पद : हाजी मोख्तार अहमद व जबीउल्लाह .
सह सचिव पद: मंसूर आलम, मो नौशाद, हाजी फिरोज जिलानी, मेराजुद्दीन, गुलाम जावेद, अय्याज अहमद व मो जावेद अख्तर .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement