श्री त्रिपाठी ने कहा कि विभाग ने सदर अस्पताल को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसमें अब और विलंब नहीं होगा. अस्पताल के पुराने भवन में रैंप के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. विभाग को भी सभी सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने को कहा गया है. उन्हाेंने कहा कि अस्पताल में कर्मियों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
रिक्तियों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भवन के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के पुराने भवन का भी निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को इस्टिमेट बनाने को कहा. पुराने सदर अस्पताल में दिक्कतों की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द दोनों ही अस्पताल पूरी तरह से सुविधा संपन्न होगा. इस दौरान संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन, सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन आदि उपस्थित थे.