रांची: एसएसपी के निर्देश पर राजधानी के 10 प्रमुख कॉलेज में युवतियों की सुरक्षा के लिए बुधवार से शक्ति कमांडो की टीम को तैनात कर दिया गया है. शक्ति कमांडो की टीम युवतियों के कॉलेज आने से लेकर उनके घर जाने शक्ति कमांडो की टीम कॉलेज परिसर के बाहर तैनात रहीं. कॉलेज के आसपास युवकों की गतिविधियों पर निगरानी रखती रहीं. इसके अलावा कॉलेज परिसर के अंदर समय-समय पर जाकर जांच की गयी. युवकों की गतिविधियों पर संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ भी की गयी.
दूसरी ओर, सिटी डीएसपी शंभु कुमार के नेतृत्व में सर्कुलर रोड स्थित महिला कॉलेज के 100 मीटर के रेडियस में लगे तीन पान गुमटी और चाय की दुकान को हटाया गया. अन्य क्षेत्रों में कॉलेज के बाहर दुकान लगानेवालाें को दुकानें हटाने के लिए चेतावनी दी गयी है. जिनका दुकान हटाया गया है, उन्हें यह सख्त निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा दुकान लगाने का प्रयास करने पर सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सिटी डीएसपी ने कॉलेज की सुरक्षा का जायजा भी लिया.
सिटी एसपी ने की ब्रीफिंग
कॉलेज की सुरक्षा शक्ति कमांडो की टीम को कैसे काम करना है, इसे लेकर बुधवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. सिटी एसपी ने शक्ति कमांडो को बताया कि वे शक्ति एप का इस्तेमाल करें. कॉलेज में युवतियों को शक्ति एप का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शक्ति कमांडो को प्रेरित करने को कहा गया है. सीसीआर डीएसपी सह सार्जेंट मेजर टीके झा को निर्देश गया है कि कॉलेज के बाहर एक बोर्ड लगाये, ताकि युवतियों को शक्ति कमांडो की टीम के बारे जानकारी मिल सकें और युवतियां समय पर अपनी सुरक्षा के उन्हें सूचना दे सकें. इसके अलावा बीट पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से काम करने के लिए ब्रीफिंग दी गयी है.