Advertisement
वेबसाइट में खामियां, कैसे सफल होगा कैशलेस अभियान
रांची : झारखंड सरकार की ओर से कैशलेस सिस्टम लागू करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन बिजली निगम और राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शुरू की गयी कैशलेस योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है. दोनों विभागों की वेबसाइट में खामियों के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल […]
रांची : झारखंड सरकार की ओर से कैशलेस सिस्टम लागू करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन बिजली निगम और राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शुरू की गयी कैशलेस योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है. दोनों विभागों की वेबसाइट में खामियों के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जब तक इसे दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तब तक कैशलेस अभियान पूरा नहीं हो सकता है.
बिजली बिल नहीं रहता अपडेट
झारखंड बिजली वितरण निगम के साइट www.jbvnl.co.in पर जाने के बाद उपभोक्ता से उनके के. नंबर की जानकारी मांगी जाती है. जानकारी देने के बाद साइट पर पिछले माह का बिल शो करता है. इस कारण उपभोक्ता ऑनलाइन पैसा जमा नहीं कर पा रहे हैं. यही हाल इजी बिजली एप का भी है. इस एप की शुरुआत पहले ही की गयी है, लेकिन मंथली बिल अपडेट नहीं किये जाने के कारण यह सिस्टम काम नहीं कर पा रहा है.
ऑनलाइन लगान जमा करना मुश्किल
इसी तरह राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट jharbhoomi.nic.in पर भी ऑनलाइन लगान जमा नहीं हो पा रहा है. आॅनलाइन लगान पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें का ऑप्शन आता है. इस पर क्लिक करने के बाद जिला, अंचल, हल्का, मौजा नाम के अलावा खाता नंबर देने के बाद भी ऑनलाइन लगान जमा करने का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है. इस कारण परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement