खलारी: एसपी अभियान अनुराग राज तथा ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने मंगलवार को खलारी का दौरा कर कांटाघर में विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद व सीआइएसएफ के अधिकारी भी थे. कांटाघर में बम डिटेक्टर से भी जांच की गयी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि सीआइएसएफ से तालमेल कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगे. पुलिस तत्पर है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. किसी तरह की सूचना हो, तो पुलिस को जरूर दें.
जिलेटिन बम से किया गया विस्फोट : ग्रामीण एसपी ने बताया कि विस्फोट के लिए जिलेटिन बम का उपयोग किया गया है. नि:संदेह यह उग्रवादी घटना है. पुलिस जांच कर रही है कि घटना को माओवादियों ने ही अंजाम दिया है कि या किसी ने माओवादी के नाम पर. उन्होंने कहा कि छोटे हथियार से फायरिंग की गयी है. पुलिस को खाली खोखा मिला है. विस्फोट की आवाज एक किमी दूर मोहन नगर तक सुनी गयी थी.
देर शाम तक चली छापेमारी : ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा तथा एसपी अभियान के नेतृत्व में देर शाम तक छापेमारी अभियान चला. पुलिस ने मायापुर, धमधमिया, रोहिणी, चामा, मैक्लुस्कीगंज सहित हर संभावित ठिकानों पर अभियान चलाया.
फायरिंग होते ही भाग निकले सीआइएसएफ के जवान
सीसीएल एनके एरिया के केडीएच कांटाघर को सोमवार की रात माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. घटनास्थल पर माओवादियों के नाम का हस्तलिखित परचा मिला है. जिसमें कोयला उत्खनन तथा ट्रांसपोर्टिंग करनेवालों को चेतावनी दी गयी है. घटना के वक्त कांटाघर में कोई सीसीएल कर्मी ड्यूटी पर नहीं था. यहां सुरक्षा में सीआइएसएफ के जवान की तैनाती थी. विस्फोट से पूर्व कांटाघर पर आठ-10 राउंड फायरिंग भी की गयी. फायरिंग होते ही सीआइएसएफ के जवान भाग गये. इसके बाद कांटाघर में दो विस्फोट किया गया. विस्फोट से कांटाघर के पीछे की दीवार में दो बड़े सुराख हो गये हैं. वहीं सामने के दरवाजे के निचले हिस्से के परखच्चे उड़ गये हैं. खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं. कांटाघर के बाहर वजन के लिए आये ट्रक के शीशे भी चटक गये. दीवार पर गोलियों के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही खलारी इंस्पेक्टर सह थानेदार राजदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे. मंगलवार की सुबह एनके एरिया के एसओपी एके सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. इधर, घटना के बाद से कोयला कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों में दहशत है.
मोटरसाइकिल से आये थे
केडीएच कांटाघर में विस्फोट करने के लिए उग्रवादी मोटरसाइकिल से आये थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्रवादियों की संख्या करीब पांच-छह थी. वे लोग तीन मोटरसाइकिल से आये थे. केडीएच के जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है, उसके आधे किमी के रेडियस में उग्रवादियों द्वारा करीब एक दर्जन घटना को अंजाम दिया जा चुका है.