पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किये. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उमेश प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
रेलवे के विद्युत अभियंता पर चली गोली
रांची/हटिया: दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची मंडल हटिया के विद्युत अभियंता(सामान्य) उमेश प्रसाद पर गोली चलायी गयी. हालांकि गोली उनके घर के दरवाजे को छेदते हुए उनके बगल में जा गिरी. जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घटना शनिवार रात की […]
रांची/हटिया: दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची मंडल हटिया के विद्युत अभियंता(सामान्य) उमेश प्रसाद पर गोली चलायी गयी. हालांकि गोली उनके घर के दरवाजे को छेदते हुए उनके बगल में जा गिरी. जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घटना शनिवार रात की है.
वह हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर नं डीएस 214/बी में रहते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि वह प्रतिदिन की तरह 31 दिसंबर की रात्रि रेलवे अॉफिसर क्लब में ड्यूटी करने के बाद लगभग 8.30 बजे घर लौटे. खाना खाने के बाद वह घर में बैठे थे कि अचानक रात 9.15 बजे गोली चलने की आवाज आयी. उनके घर पर चार गोली चलायी गयी, इस दौरान वह बाल-बाल बच गये. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस व पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी वहां से भाग निकले थे.
घटना के विरोध में काम बंद किया, नारेबाजी की, लाइन काटी
इधर, घटना के विरोध में सोमवार को वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत सामान्य दक्षिण पूर्व रेलवे हटिया शाखा के सदस्यों ने काम बंद कर दिया. डीआरएम ऑफिस के पास नारेबाजी की. सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, रेलवे कर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सभी ऑफिस की लाइन काट दी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद हटिया डीआरएम ने उमेश प्रसाद के मोबाइल पर संदेश भिजवाया. कहा गया कि 15 मिनट के अंदर लाइन चालू करें, अन्यथा उन्हें बरखास्त कर दिया जायेगा. जिसके बाद बिजली बहाल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement