28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति के लिए लोगों के बीच बेहतर समझ जरूरी : एनामुल हसन

रांची: मानवता व शांति के लिए दो युवा कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा पर है़ं जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे पांडिचेरी के एनामुल हसन व अन्नामलाई विवि में एमफिल कर रहे तमिलनाडु के दलित एक्टिविस्ट मायाराज सोमवार को रेलमार्ग से कोलकाता से रांची पहुंचे़ यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस 18 दिसंबर को कन्याकुमारी […]

रांची: मानवता व शांति के लिए दो युवा कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा पर है़ं जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे पांडिचेरी के एनामुल हसन व अन्नामलाई विवि में एमफिल कर रहे तमिलनाडु के दलित एक्टिविस्ट मायाराज सोमवार को रेलमार्ग से कोलकाता से रांची पहुंचे़ यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस 18 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को कश्मीर में समाप्त होगी़ सोमवार को ही वे शहडोल (मप्र) के लिए रवाना हो गये़ दोनों युवा खुदाई खिदमतगार संस्था से जुड़े है़ं .
मौके पर अंजुमन इसलामिया के मुसाफिरखाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि लोगों, समुदायों व धार्मिक आस्थाओं के बीच एकता और सौहार्द्र जरूरी है़ इस यात्रा में वे 50 शहरों, गांव, शिक्षण संस्थानों में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर इस विषय के महत्व को रेखांकित करेंगे़ वह हर जगह लोगों से यह सवाल पूछते हैं कि वे कैसा भारत चाहते हैं, कैसी भारतीयता चाहते हैं और भावी पीढ़ी को कैसा भारत देना चाहते है़ं झारखंड सदभावना मंच के अध्यक्ष डॉ सज्जाद अहमद ने कहा कि सृष्टिकर्ता, ब्रह्मांड व इनसान के बीच रिश्ता गड़बड़ है, जिसका खामियाजा समाज और पर्यावरण आदि में नजर आ रहा है़ लोग संवेदनहीन हो गये हैं, पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है, नैतिक क्षरण हो रहा है़ हालात खुद ब खुद नहीं बदलेंगे़ लोगों को ही पहल करनी होगी़.
संवाददाता सम्मेलन में झारखंड सदभावना मंच के अध्यक्ष डॉ सज्जाद अहमद, अंजुमन इसलामिया के कार्यवाहक अध्यक्ष इबरार अहमद, एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ एलेक्स एक्का, झारखंड एसोसिएशन फाॅर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के समन्वयक जिया उल्लाह, झारखंड नागरिक प्रयास के समन्वयक कुमार वरुण, पीपी वर्मा व अन्य मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें