Advertisement
जायदाद से अलग करने पर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहराकोचा निवासी रफीक खान(63 वर्ष) की हत्या उसके पुत्र जाहिद उर्फ गुड्डू ने कर दी. हत्या के बाद पुत्र फरार हो गया. घटना शनिवार रात की है, लेकिन लालपुर पुलिस को रविवार की रात जानकारी मिली़ पुलिस […]
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहराकोचा निवासी रफीक खान(63 वर्ष) की हत्या उसके पुत्र जाहिद उर्फ गुड्डू ने कर दी. हत्या के बाद पुत्र फरार हो गया. घटना शनिवार रात की है, लेकिन लालपुर पुलिस को रविवार की रात जानकारी मिली़
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया़ बताया जाता है कि जाहिद उर्फ गुड्डू नशा करने का आदि है़ वह हमेशा नशा में रहता है़ हत्या के बाद अपने घर के पास स्थित शेरे पंजाब होटल के पास उसने बोला था कि मेरे पिता ने मुझे जायदाद से अलग कर दिया था़ इसलिए हमने उसे चाकू से मार दिया है़
उसकी इस बात पर किसी ने यकीन नहीं किया़ शनिवार की रात से रविवार को एक ही बार रफीक बाहर नहीं आये, तो लोगों ने लालपुर पुलिस को सूचना दी़ लालपुर पुलिस ने रफीक के घर को खोला, तो सीढ़ी के पास रफीक मृत पड़ा था़ उनके सीने और पेट पर चाकू से हमले के निशान है़
पत्थर से कूच कर हत्या
मोरहाबादी के एदलहातू निवासी अजय चौधरी के साथ अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को मारपीट की थी. उनके सिर को पत्थर से कूच दिया था़
उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था़ रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ मृतक के भाई कैलाश चौधरी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement