Advertisement
मंत्री सरयू राय बनाये गये प्रधान संरक्षक
रानीचुआं में तीन दिवसीय मेला व स्वर्णरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक, समिति का पुनर्गठन पिस्कानगड़ी : स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानीचुआं में 12,13 व 14 जनवरी को लगनेवाले मेला व स्वर्णरेखा महोत्सव 2017 की तैयारी को लेकर रविवार को समिति के सदस्यों की बैठक नगड़ी में हुई. इसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. […]
रानीचुआं में तीन दिवसीय मेला व स्वर्णरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक, समिति का पुनर्गठन
पिस्कानगड़ी : स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानीचुआं में 12,13 व 14 जनवरी को लगनेवाले मेला व स्वर्णरेखा महोत्सव 2017 की तैयारी को लेकर रविवार को समिति के सदस्यों की बैठक नगड़ी में हुई. इसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. प्रधान संरक्षक मंत्री सरयू राय, अध्यक्ष तपेश्वर केसरी व महामंत्री चुड़ामनी महतो बनाये गये.
जबकि उपाध्यक्ष केदार महतो, केशव कुमार भगत, बजरंग महतो, दौलतराम केसरी, सुरेश साहू, डॉ शाकिर अहमद, शहीद अहमद, हेमंत केसरी, राजेश ठाकुर, आशिष शीतल, बलराम साहू, मंत्री प्रभात महतो, मुखिया पंचम किस्पोट्टा, बिंदेश्वरी महली, सुनील कच्छप, संतोष तिर्की, पंसस जिकरूललाह अंसारी, मधुबाला देवी, आनंद साहू व डॉ रामेश्वर महतो, प्रचार प्रमुख कमलेश कुमार केसरी, निशांत कुमार, अब्दुल गफ्फार व चंद्रशेखर शर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो बनाये गये. इसके अलावे कार्यकारिणी में 31 सदस्यों का चयन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement