Advertisement
प्रार्थना के साथ किया नववर्ष का स्वागत
रांची: मसीही विश्वासियों ने साल के अंतिम दिन गिरजाघरों में जाकर ईश्वर को पूरे साल मिली कृपाओं के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही नये साल में भी उनके जीवन में प्रेम, आनंद व शांति बनी रहे, इसके लिए प्रार्थना की. चर्च की समाप्ति पर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. कई जगह आतिशबाजी […]
रांची: मसीही विश्वासियों ने साल के अंतिम दिन गिरजाघरों में जाकर ईश्वर को पूरे साल मिली कृपाओं के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही नये साल में भी उनके जीवन में प्रेम, आनंद व शांति बनी रहे, इसके लिए प्रार्थना की. चर्च की समाप्ति पर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. कई जगह आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया गया.
नये साल में ईश्वर की कृपा बनी रहे : फादर थियोडोर
संत मरिया महागिरजाघर
रांची. संत मरिया महागिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि साल का यह अंतिम दिन देखने के लिए उपस्थित है़ं यह ईश्वर की कृपा ही है कि उन्होंने हमें सुरक्षित रखा है़ हमें इसके लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञ होने की जरूरत है़ ईश्वर ने पूरे साल हमें विभिन्न कृपादानों से विभूषित किया है़ इन बातों को अपने जीवन में देखें और इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद दे़ं ईश्वर से प्रार्थना है कि नये साल में वे सब पर अपनी कृपा बनाये रखे़ं सबको अपने संरक्षण में रखें और सबके जीवन के हर पहलू को आशीषित करे़ं अनुष्ठान संपन्न कराने में फादर अंजेलुस, फादर अगस्टीन टोपनो, फादर अमृत कुजूर व अन्य ने उन्हें सहयोग दिया़.
शांति की स्थापना के लिए काम करें : रेव्ह अरुण बरवा
संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार
संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार में अर्द्धरात्रि की प्रभुभोज आराधना में रेव्ह अरुण बरवा ने कहा कि हैप्पी न्यू इयर में तीन शुभकामनाएं जुड़ी हैं– प्रेम, आनंद व शांति. हम यह शुभकामना देते हैं कि आपके जीवन में प्रेम, आनंद और शांति वर्ष भर बनी रहे. इन नये वर्ष में कुछ नया करने की सोचें. स्वयं को बेहतर बनाने के लिए इतना ज्यादा वक्त दें कि दूसरों की बुराई करने का समय ही न बचे. इस वर्ष संकल्प लें कि शांति स्थापित करने व शांति बनाये रखने के लिए काम करेंगे और धीरज से शांतिदाता की प्रतीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यीशु के द्वितीय आगमन का समय निकट है और यह संसार छोड़ने से पहले उनपर विश्वास कर अपना स्थायी घर हासिल करने की तैयारी करे़ं रेव्ह निर्मल समद ने अनुष्ठान संपन्न कराया़
प्रभुभोज से बल प्राप्त कर नये साल में करें प्रवेश : जॉनसन
जीइएल क्राइस्ट चर्च
जीइएल क्राइस्ट चर्च में वर्षांत की प्रभुभोज आराधना में बिशप जॉनसन लकड़ा ने कहा कि यह अनष्ठान पुराने साल की सभी आशीषों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए है. पवित्र प्रभुभोज में वह शक्ति है, जो पापों को मिटाती है. दुखों को दूर करती है और हमें उस तरह एक नया सामर्थ्य देती है, जैसे एलियाह को मिला था. हम भी प्रभुभोज ग्रहण कर शारीरिक व आत्मिक बल प्राप्त करते हुए नये साल में प्रवेश करें. पवित्र प्रभुभोज हमें पाप क्षमा, धार्मिकता व नये जीवन की आशीष देता है. जब तक प्रभु का दूसरा आगमन नहीं होता, हमें इसे ग्रहण करते जाना है. आराधना का संचालन ममता बिलुुंग व रेव्ह बी तोपनो ने किया. वहीं रेव्ह असफ टेटे व रेव्ह सीमांत तिर्की ने प्रभुभोज अनुष्ठान संपन्न कराया़ मध्य रात्रि की आराधना रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा की अगुवाई में हुई़
ईश्वर ने चुनौतियों के बीच हमें संभाला: रेव्ह पैकस खेस
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च मेन रोड
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च मेन रोड में वर्षांत धन्यवाद गिरजा आराधना में रेव्ह पैकस खेस ने संदेश दिया़ उन्होंने कहा कि यह परमेश्वर को धन्यवाद देने का दिन है, क्योंकि उन्होंने कई प्रकार के सुख-दुख के बीच हमारे जीवन को संभाला है. जो कृपादान, सुख-शांति, जीवन में प्रगति व आशीषें मिलीं, उनके लिए धन्यवाद दें. इस साल दुख व पीड़ा भी आयीं, पर इसलिए धन्यवाद करें कि ईश्वर ने इन सबके बीच भी हमें आगे बढ़ाया़ इन्हीं कृतज्ञताओं व अाशाओं के साथ नये साल को ग्रहण करें. आराधना विधि का संचालन रेव्ह पीटर खाखा ने किया़ रेव्ह जैतून तिर्की व रेव्ह नेम्हस लकड़ा ने मुख्य अनुष्ठक को सहयोग दिया़
नया साल परमेश्वर के राज्य को दृढ़ करने का वर्ष होगा : पास्टर जॉन टोप्पो
एजी चर्च कांटाटोली
एजी चर्च कांटाटोली में पास्टर जॉन टोप्पो ने कहा कि नया साल परमेश्वर के राज्य को दृढ़ करने का वर्ष होगा. परमेश्वर का राज्य धार्मिकता, मेल-मिलाप और वह आनंद है, जो हमारी यह पवित्रता से आता है. आज हमारे देश, राज्य, समाज, परिवार में शांति और खुशहाली चाहिए, जिसकी प्राप्ति धन संपत्ति से नहीं होगी, बल्कि इसके लिए सभी को सृजनहार परमेश्वर से सौहाद्रपूर्ण संबंध रखना जरूरी है़ उन्होंने कहा कि नये साल में परमेश्वर के वचन के प्रति आज्ञाकारी और पवित्र बनें, ताकि हमारे जीवन में परमेश्वर की आशीष आये़ यही परमेश्वर का राज्य स्थापित करेगा, जो हमारे जीवन में सच्ची खुशहाली लायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement