Advertisement
अब सुधा का मखाना खीर व रसमलाई भी
रांची: मिठाई व मखाना खीर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नये साल में सुधा कई नये उत्पादों को बाजार में ला रहा है. इन नये उत्पादों में बेलग्रामी, मखाना खीर, रसमलाई, चमचम, लो कोलेस्ट्रॉल घी एवं दही-चूड़ा पैक शामिल है. ये नये उत्पाद दो से चार जनवरी 2017 के बीच बाजार में आ […]
रांची: मिठाई व मखाना खीर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नये साल में सुधा कई नये उत्पादों को बाजार में ला रहा है. इन नये उत्पादों में बेलग्रामी, मखाना खीर, रसमलाई, चमचम, लो कोलेस्ट्रॉल घी एवं दही-चूड़ा पैक शामिल है. ये नये उत्पाद दो से चार जनवरी 2017 के बीच बाजार में आ जायेंगे.
अलग-अलग पैक साइज में होगा उपलब्ध : 250 ग्राम वाले बेलग्रामी पैक की कीमत 95 रुपये है. मखाना खीर (100 ग्राम) की कीमत 30 रुपये है. वहीं एक किलो पैक वाले रसमलाई की कीमत 250 रुपये, 250 ग्राम वाले चमचम की कीमत 60 रुपये, 200 एमएल जार वाले लो कोलेस्ट्रॉल घी की कीमत 105 रुपये और 500 एमएल जार वाले घी कीमत 250 रुपये है.
मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा पैक : सुधा मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा कांबाे पैक भी ला रहा है. यह 315 ग्राम के पैक में मिलेगा. इसकी कीमत 50 रुपये होगी. वहीं चूड़ा और गुड़ का पैक 115 ग्राम में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 25 रुपये होगी.
यहां पर बन रहे उत्पाद
बेलग्रामी, मखाना खीर व दही-चूड़ा के पैक समस्तीपुर डेयरी में तैयार किये जा रहे हैं. रसमलाई और चमचम मिठाई बरौनी डेयरी में बनायी जा रही है. इसी प्रकार लो कोलेस्ट्रॉल घी पटना डेयरी में बनाये जा रहे हैं. यहीं से इन उत्पादों की सप्लाइ झारखंड व बिहार में की जायेगी. ये सारे उत्पाद झारखंड व बिहार में भी सुधा के बूथ पर उपलब्ध होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement