12 से 15 मार्च तक होली अवकाश रहेगा, इस दौरान प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जायेगी. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री दो से चार मार्च तक जैक कार्यालय से दी जायेगी. इंटर प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक 25 मार्च तक जमा किया जा सकता है. इंटर के प्रवेश पत्र का वितरण आठ मार्च व मैट्रिक का नौ मार्च से किया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम घंटी 9.45 बजे बजेगी. दूसरी घंटी दस बजे बजेगी. परीक्षार्थी लिखने का काम दस बजे से शुरू करेंगे. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
Advertisement
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से
रांची:मैट्रिक व इंटर परीक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. दोनों परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. एक मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा तथा सात मार्च तक इंटर की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. मैट्रिक की […]
रांची:मैट्रिक व इंटर परीक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. दोनों परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. एक मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा तथा सात मार्च तक इंटर की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा दो मार्च से 11 मार्च तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी.
विद्यालय प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री 25 फरवरी से 27 फरवरी तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक 17 मार्च तक प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 21 मार्च तक प्राप्तांक झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में जमा कराया जायेगा. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आठ से 22 मार्च तक होगी.
रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना
मैट्रिक परीक्षा समाप्त हाेने के बाद मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है. मैट्रिक का रिजल्ट 15 मई तक जारी होने की संभावना है, जबकि इंटर का रिजल्ट मई अंत तक जारी हो सकता है. साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ व कला का रिजल्ट बाद में जारी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement