रांची: पिठोरिया के दरजी मुहल्ला में गुरुवार की रात लगभग 8.30 बजे पानी लेने के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.
खबर है कि घटना के बाद दोनों ओर से पथराव भी हुआ. इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी (मुख्यालय वन) मुकेश कुमार, पिठोरिया और कांके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. देर रात तक दोनों गुटों में तनाव व्याप्त था. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस वहां कैंप रह रही थी.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार दरजी मुहल्ला स्थित स्कूल मैदान में निशांत और बिट्ट नामक युवक चापानल से पानी लेने गये हुए थे. इस दौरान उसी मुहल्ले के इम्तियाज,आसिफ व तौहिद वहां पहुंचे. दोनों ओर से विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों भाई की पिटाई कर दी गयी. निशांत और बिट्ट ने इसकी सूचना परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों ने इम्तियाज, आसिफ व तौहिद की भी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद दोनों ओर के लोग गोलबंद हो गये. निशांत और बिट्ट की ओर से आये लोग तीनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया.