रांची. कृषि एवं बागवानी अहारी उप समिति की पहली बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में उप समिति के चेयरमैन आनंद कोठारी की अध्यक्षता में हुई. समिति के सभी सदस्यों ने कांके प्रखंड के पिठोरिया गांव को झारखंड के प्रथम कृषि पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने के लिए गोद लिया. तीन जनवरी को उप […]
रांची. कृषि एवं बागवानी अहारी उप समिति की पहली बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में उप समिति के चेयरमैन आनंद कोठारी की अध्यक्षता में हुई. समिति के सभी सदस्यों ने कांके प्रखंड के पिठोरिया गांव को झारखंड के प्रथम कृषि पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने के लिए गोद लिया.
तीन जनवरी को उप समिति के सदस्य सुबह 10.30 बजे पिठोरिया गांव का भ्रमण करेंगे. वहीं 11 जनवरी दोपहर एक बजे पिठोरिया गांव में ग्रामीण दरबार का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान पिठोरिया को राज्य का प्रथम कृषि पयर्टन ग्राम के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में सह सचिव आनंद गोयल, चंद्रभूषण जायसवाल, आनंद गुप्ता, अमित अग्रवाल, आशुतोष आनंद, रोशनलाल शर्मा, बजरंग लाल सोमानी, संजीव अरोड़ा आदि उपस्थित थे.