गश्ती वाहन ने घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गया जेवर बरामद कर लिया. गुरुवार की सुबह एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल की जांच की.
डॉग स्क्वॉयड एक नवनिर्मित भवन के स्टोर रूम में गया. जहां से पुलिस शक के आधार पर दो युवकों को थाना ले आयी. दुकान के मालिक सूचित बर्मन ने बताया कि पांच साल पूर्व भी उनके दुकान में करीब दो लाख रुपये के जेवर की चोरी हुई थी.