Advertisement
बैठक: अंजुमन इसलामिया चुनाव की तैयारी, तीन को नामांकन 22 को होगा चुनाव
रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव 22 जनवरी को होगा. तीन जनवरी को नामांकन दाखिल किये जायेंगे. चुनाव बालकृष्णा स्कूल प्रांगण में होगा. चुनाव परिणाम 22 जनवरी को ही घोषित किये जायेंगे. इसको लेकर बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार आनंद ने अंजुमन इसलामिया के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में हंगामा भी हुआ. बैठक में […]
रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव 22 जनवरी को होगा. तीन जनवरी को नामांकन दाखिल किये जायेंगे. चुनाव बालकृष्णा स्कूल प्रांगण में होगा. चुनाव परिणाम 22 जनवरी को ही घोषित किये जायेंगे. इसको लेकर बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार आनंद ने अंजुमन इसलामिया के सदस्यों के साथ बैठक की.
बैठक में हंगामा भी हुआ. बैठक में मौजूद हबीब उल्ला ने बताया कि कुछ लोगों ने हसीब अख्तर को चुनाव कन्वेनर बनाये जाने का विरोध किया. इस पर एसडीओ ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में ही निर्णय लिया जा चुका है. अगर किसी को मतदाता सूची को लेकर कुछ बातें रखनी है, तो कहें. काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद में वे लोग बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गये. इधर, जबीउल्लाह ने बताया कि वे लोग वोटर लिस्ट में फरजी वोटर को लेकर विरोध कर रहे थे, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा था. इदरिसिया पंचायत मरकजी के उपाध्यक्ष सज्जाद ने कहा कि अंजुमन के कुछ सदस्य उनके नाम पर चुनाव व वोटर लिस्ट के समर्थन की बात कर रहे थे, जो पूरी तरह से झूठ है. हमने ऐसा कुछ नहीं कहा था.
हबीबउल्ला अंसारी ने कहा कि इस बार गांव के हलालखोर बिरादरी को भी मतदाता बनाया गया है. इस वजह से मतदाताओं के नाम 750 से बढ़ कर 2500 हो गया है. इस पर एसडीओ आदित्य ने कहा कि मतदाता बढ़े हैं, तो यह अच्छी बात है, लेकिन फरजी न रहे.
एसडीओ ने वोटर लिस्ट में दावा आपत्ति के लिए तीन दिनों का समय दिया है. इस बार फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी होगा. यह पहली बार ऐसा हो रहा है. बैठक में मो रिजवान, इबरार, हबीबउल्ला अंसारी व मो शाबीर समेत काफी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement