इस अवसर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन (एपीएआर) से संबंधित ऑनलाइन मॉड्यूल का भी उदघाटन हुआ. कार्मिक सचिव निधि खरे ने कहा कि ऑनलाइन अवकाश प्रबंधन मॉड्यूल एक जनवरी 2017 से सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में लागू हो जायेगा. ऐसे में अवकाश आवेदन दायर व स्वीकृत करना सरल होगा.
यह व्यवस्था 24 घंटे कार्यरत रहेगी. अवकाश की गणना व लेखा ऑनलाइन उपलब्ध होगा. प्रत्येक स्तर पर एसएमएस अलर्ट की सुविधा होगी. मिलीभगत कर अवकाश चोरी पर रोक लगेगी. यह पेपरलेस कार्य संस्कृति की ओर से महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परफॉरमेंस अप्रेजल प्रणाली भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. इसके माध्यम से झारखंड प्रशासनिक सेवा के लगभग 1000 पदाधिकारियों को अपना परफॉरमेंस अप्रेजल देना आसान होगा.