सूचना मिलने पर पंडरा पुलिस वहां पहुंची. लोगों को समझाया, फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली. बाद में चालक को जेल भेज दिया गया. लोगों ने बताया कि ट्रक में चावल व अन्य सामान लदे हुए थे, जो पंडरा बाजार ले जाया जा रहा था. यह ट्रक अपर बाजार के ललित अोझा का है. मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. संजय विश्वकर्मा रातू बड़काटोली के रहनेवाले थे. वह गरिमा सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड थे. सुबह वह मिनीडोर से सर्ड गेट के सामने उतरे और पैदल इटीसी मैदान स्थित शिवम इनक्लेव में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार रातू में कर दिया गया. उनका एक पुत्र शिक्षक है तथा एक पुत्र दिल्ली में रहता है.
Advertisement
ट्रक ने गार्ड को कुचला, मौत
रांची: सिक्युरिटी गार्ड संजय विश्वकर्मा (58 साल) को ट्रक ने कुचल दिया, जिस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हेहल स्थित इटीसी मैदान के निकट मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे दुर्घटना हुई. लोगों ने बताया कि पैदल ड्यूटी पर जा रहे गार्ड को ट्रक ने पहले सामने से धक्का मारा, फिर भागने के […]
रांची: सिक्युरिटी गार्ड संजय विश्वकर्मा (58 साल) को ट्रक ने कुचल दिया, जिस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हेहल स्थित इटीसी मैदान के निकट मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे दुर्घटना हुई. लोगों ने बताया कि पैदल ड्यूटी पर जा रहे गार्ड को ट्रक ने पहले सामने से धक्का मारा, फिर भागने के क्रम में उन्हें कुचल दिया. ट्रक(जेएच01एच3540) लेकर भाग रहे चालक आफताब आलम को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया, फिर उसकी धुनाई कर दी. धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित लोग गार्ड के परिजनों के साथ न्याय करने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने पर पंडरा पुलिस वहां पहुंची. लोगों को समझाया, फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली. बाद में चालक को जेल भेज दिया गया. लोगों ने बताया कि ट्रक में चावल व अन्य सामान लदे हुए थे, जो पंडरा बाजार ले जाया जा रहा था. यह ट्रक अपर बाजार के ललित अोझा का है. मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. संजय विश्वकर्मा रातू बड़काटोली के रहनेवाले थे. वह गरिमा सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड थे. सुबह वह मिनीडोर से सर्ड गेट के सामने उतरे और पैदल इटीसी मैदान स्थित शिवम इनक्लेव में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार रातू में कर दिया गया. उनका एक पुत्र शिक्षक है तथा एक पुत्र दिल्ली में रहता है.
बैरियर लगाने की मांग
इधर, इटीसी (वेस्ट इंड पार्क) के लोगों ने गली में बैरियर लगाने की मांग की. लोगों का कहना है कि पहले इस गली में बैरियर लगा हुआ था, पर सड़क निर्माण के बाद उसे हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement