33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मला देवी को पकड़ने गयी पुलिस डेढ़ घंटे में छह किमी चली

रांची : बड़कागांव गोलीकांड की पुलिसिया जांच में कुछ ऐसे तथ्य आये हैं, जो चौंकानेवाले हैं. धरना पर बैठी विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार करने के लिए 30 सितंबर की रात बड़कागांव थाना में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस दौरान तय किया गया था कि एक अक्तूबर को विधायक को […]

रांची : बड़कागांव गोलीकांड की पुलिसिया जांच में कुछ ऐसे तथ्य आये हैं, जो चौंकानेवाले हैं. धरना पर बैठी विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार करने के लिए 30 सितंबर की रात बड़कागांव थाना में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस दौरान तय किया गया था कि एक अक्तूबर को विधायक को गिरफ्तार किया जायेगा. सुपरविजन रिपोर्ट के मुताबिक विधायक को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को अलग-अलग काम सौंपा गया था. योजना के तहत एक अक्तूबर की सुबह 4.30 बजे बड़कागांव थाना से पुलिस बल अलग-अलग टुकड़ियों में बंट कर निकली थी. पुलिस सुबह के छह बजे धरनास्थल नगड़ी चिरुडीह पहुंची. वहां पर विधायक निर्मला देवी अपने 100-150 समर्थकों के साथ धरना पर बैठी थी. पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर विधायक को गिरफ्तार किया.


सुपरविजन रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की टीम को बड़कागांव थाना से धरना स्थल तक पहुंचने में डेढ़ घंटा लगे. बड़कागांव थाना से धरनास्थल नगड़ी चिरुडीह की दूरी करीब छह-सात किमी है. सड़क भी अच्छी है. मतलब आम लोगों को वाहन से जहां पहुंचने में 10-15 मिनट लगते हैं, उतनी दूरी तय करने में पुलिस को डेढ़ घंटे का वक्त लगा. उल्लेखनीय है कि घटना के दिन पुलिस पर यह आरोप लगा था कि पुलिस की टीम ने रात के अंधेरे में विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार किया और सुबह उन्हें लेकर बड़कागांव आ रही थी. तभी रास्ते में ग्रामीणों ने रोका और विधायक को छोड़ने के लिए कहा. इसे लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की गयी, जिसमें चार ग्रामीणों की मौत हो गयी और कई घायल हुए. ग्रामीणों के हमले में एएसपी अभियान कुलदीप कुमार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.
शीर्ष अधिकारी कौन थे स्पष्ट नहीं
केस डायरी में पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि विधायक को गिरफ्तार करने के लिए 30 सितंबर की रात जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी. उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को हजारीबाग के डीसी हजारीबाग के बाहर थे और एसपी हजारीबाग शहर में थे. केस डायरी में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि किस शीर्ष अधिकारी ने बैठक की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें