रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड चौक के पास शहर की मेयर के ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस ने कथित रूप से सरेआम गाली दे दी. इस पर मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला रोक दिया.
हुआ यूं कि मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा के ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गयी. कहा गया कि पुलिसवाले ने ड्राइवर को गाली दे दी. इस पर मेयर खुद सड़क पर उतर गयीं. इससे हंगामे जैसा माहौन बन गया और सड़क पर जाम लग गया. उसी समय मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला वहां पहुंचा. काफिले को उसी रास्ते गुजरना था. मेयर ने काफिले को रोका दिया और उस पुलिसकर्मी की उसने शिकायत की. मेयर ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की.
जानें कौन हैं मेयर आशा लकड़ा
आशा लकड़ा भाजपा से जुड़ी हुई हैं. 2014 के निकाय चुनाव में रांची की जनता ने उन्हें शहर का मेयर चुना. मेयर बनने के पहले भी यहां के लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान थी. इसलिए चुनाव में जितने लोगों ने उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नवीन प्रकाश लकड़ा को वोट दिया था, उनसे 14969 ज्यादा वोटरों ने आशा लकड़ा को अपना मत दिया. उन्हें 40941 वोट मिले थे, जबकि नवीन लकड़ा के पक्ष में 25972 लोगों ने वोट डाले थे.
19 सितंबर से चला था विशेष अभियान
यहां उल्लेख कर दें कि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर 19 सितंबर से विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान में नेता, पुलिस, वकील, पत्रकार सभी से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया. विशेष अभियान के दौरान केवल तीन माह सितंबर, अक्तूबर व नवंबर में लगभग 55 लाख रुपये की वसूली की गयी.
ट्रैफिक पुलिस 11 महीने में वसूले 1.58 करोड़ रुपये
इस साल भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सुधारने के लिए कई अभियान चलाये. ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर तक 11 महीने में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1.58 करोड़ रुपये की वसूली की है. सबसे अधिक साढ़े उन्नीस लाख रुपये सितंबर माह में, जबकि सबसे कम जुलाई माह में नौ लाख 24 हजार की वसूली की गयी.