24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकद-जेवरात चुराये कमरे में लगायी आग

पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे क्रॉसिंग निवासी व कोयल स्वीट्स के मालिक बालकरण महतो के घर में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर कमरे का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात ले गये तथा आग लगा दी. इस संबंध में बालकरण की पत्नी बसंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया […]

पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे क्रॉसिंग निवासी व कोयल स्वीट्स के मालिक बालकरण महतो के घर में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर कमरे का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात ले गये तथा आग लगा दी. इस संबंध में बालकरण की पत्नी बसंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि शाम में बगल के ही अपने दूसरे घर में धान सिझाने गयी थी.

रात अधिक होने के कारण वहीं रुक गयी. रात्रि तीन बजे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि घर में आग लगी है. घर पहुंची, तो दरवाजा खुला था. सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. अलमीरा भी खुला था तथा आग लगी हुई थी. आग से कपड़े व बच्चों की पठन-पाठन सामग्री भी जल गयी. अलमीरा में गाड़ी की किश्ती व पंडरा के महाजन को देने के लिए लगभग साढ़े तीन लाख नकद रखा था. उस पैसे के साथ-साथ लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर की चोरी हो गया. आग से जमीन का कागज व होटल का हिसाब भी जल गया.

जान मारने की नीयत से आये थे
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीण डीएसपी विजय कुमार सिंह व नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह से बसंती देवी ने कहा कि बदमाश उसे व उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से आये थे. लेकिन संयोगवश दूसरी जगह होने के कारण सभी की जान बच गयी. जब हम सब नहीं मिले, तो बदले की भावना से नकद व जेवर ले गये तथा घर में आग लगा दी. बसंती देवी के अनुसार एक घटना में उसके पति को बेवजह फंसा कर जेल भेज दिया गया है. उसने घटना में संलिप्त लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. डीएसपी ने बताया कि घटना शातिर चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है. शीघ्र मामले का परदाफाश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें