Advertisement
लाभुक को आवास योजना की राशि भी नहीं दे रहे बैंक
रांची : नोटबंदी के बा़द केंद्र सरकार ने राशि जमा करने व निकालने को लेकर कई नियम बनाये हैं. वहीं, इन नियमों में अब राजधानी के वैसे गरीब भी फंस गये हैं, जिन्होंने रांची नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के लिए आवेदन दिया है. नगर निगम द्वारा ऐसे लाभुकों के अकाउंट में पैसे […]
रांची : नोटबंदी के बा़द केंद्र सरकार ने राशि जमा करने व निकालने को लेकर कई नियम बनाये हैं. वहीं, इन नियमों में अब राजधानी के वैसे गरीब भी फंस गये हैं, जिन्होंने रांची नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के लिए आवेदन दिया है. नगर निगम द्वारा ऐसे लाभुकों के अकाउंट में पैसे तो भेजे जा रहे हैं, लेकिन बैंक प्रबंधक उन लाभुकों को राशि देने से ही इनकार कर रहे हैं.
वार्ड नंबर 24 के दिलीप वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए निगम में आवेदन दिया था. निगम ने कुछ महीने पहले उन्हें पहली किस्त के रूप में 48 हजार रुपये दिये थे. हाल ही में निगम ने उनके अकाउंट पर 67 हजार की दूसरी किस्त भेजी.
दिलीप अपने अकाउंट में आयी राशि निकालने के लिए मेन रोड स्थित एक बैंक पहुंचे. उन्होंने बताया कि आवास निर्माण के लिए राशि अकाउंट में आयी है. उसे निकालना है. इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि जनधन अकाउंट में जमा की गयी राशि को निकालने पर रिजर्व बैंक ने रोक लगायी है. इसलिए हम आपको पैसे नहीं दे सकते हैं. थक हारकर दिलीप ने इसकी शिकायत निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार से की. आवास निर्माण की राशि रोके जाने की एक और शिकायत कोकर के एक व्यक्ति ने भी निगम के अधिकारियों से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement