28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ही विकास की कुंजी : राज्यपाल

रातू: शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने की जरूरत है. जिससे समाज तरक्की कर सके. मन को कमजोर न करें चाहे धन हो या न हो. विकास की सोच के साथ काम करे, सभी बाधा दूर हो जायेगी. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू […]

रातू: शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने की जरूरत है. जिससे समाज तरक्की कर सके. मन को कमजोर न करें चाहे धन हो या न हो. विकास की सोच के साथ काम करे, सभी बाधा दूर हो जायेगी. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कही. वह शनिवार को आदिवासी बाल विकास स्कूल रातू परिसर में छोटानागपुर के 61वें महाराजा स्व चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव की प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं.

राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए स्वच्छ मन तथा कथनी-करनी एक होना चाहिए. आज समाज में लड़का-लड़की में भेदभाव की सोच में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराजा द्वारा प्रजा की भलाई व शिक्षा के लिए दान में जमीन देकर उल्लेखनीय काम किया गया है. उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता. परिवार के लोग उनके अधूरे काम को आगे बढ़ायें. स्वागत भाषण रंजीत मिश्रा ने दिया. मंझली मणि कल्पना कुमारी देवी ने महाराजा के विचार से अवगत कराया.

डॉ लक्ष्मण उरांव, पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव ने शिक्षा के लिए महाराजा द्वारा किये गये कार्य की जानकारी दी. मंच पर युवरानी प्रियदर्शिनी शाहदेव, माधुरी मंजरी देवी, गायत्री मंजरी देवी, तृप्ति मंजरी देवी, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह के उपरांत राज्यपाल ने रातू किला में ऐतिहासिक वस्तुअों का अवलोकन किया. मौके पर अोड़िसा के विधायक नितेश गंगदेव, राजेश शाहदेव, आदित्य नाथ शाहदेव, नितेश नाथ शाहदेव, पिंकू शाहदेव सहित राजपरिवार के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें