रांची: रांची जिले के 5.5 प्रतिशत बच्चों का पल्स पोलियो के तहत इम्युनाइजेशन बचा हुआ है, जबकि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक फरवरी 2014 के लिए दो प्रतिशत से कम करने का निर्देश दिया गया है. इसे देखते हुए 23 से 25 फरवरी 2014 तक तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए बुधवार को समाहरणालय में डीडीसी संत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई.
बैठक में जनवरी 2014 में चलाये गये अभियान की समीक्षा की गयी. पाया गया कि बुढ़मू व रातू प्रखंड में लगातार तृतीय चरण तक सबसे कम इम्यूनाइजेशन (टीकाकरण) है.
सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि माइक्रो प्लान की कॉपी प्रत्येक बूथ में जानेवाली टीम को उपलब्ध करायी जाये. यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी क्षेत्र टीकाकरण से वंचित न रहे. खास कर रांची शहरी क्षेत्र को हाई रिस्क एरिया के अंतर्गत 941 बूथ कवरेज का 80 प्रतिशत के अधिक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नवजात शिशुओं पर निश्चित रूप से फोकस करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जिला सामाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, सिविल सजर्न गोपाल श्रीवास्तव सहित सभी प्रखंड के सीडीपीओ, सैनिक क्षेत्र के एएमसी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.