25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सायरस मिस्त्री की कंपनी झारखंड में बनायेगी तीन मेिडकल कॉलेज

रांची: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की कंपनी झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज बनायेगी. मिस्त्री की कंपनी शापोरजी पालोनजी को दुमका, हजारीबाग व पलामू में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम मिला है. झारखंड भवन निर्माण प्राधिकार द्वारा मेडिकल काॅलेज बनाने के लिए निकाले गये टेंडर में कुल 12 कंपनियों ने रुचि दिखायी थी. […]

रांची: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की कंपनी झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज बनायेगी. मिस्त्री की कंपनी शापोरजी पालोनजी को दुमका, हजारीबाग व पलामू में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम मिला है.

झारखंड भवन निर्माण प्राधिकार द्वारा मेडिकल काॅलेज बनाने के लिए निकाले गये टेंडर में कुल 12 कंपनियों ने रुचि दिखायी थी. टेक्निकल बिड में तीन कंपनियों ने क्वालिफाई किया था. नागाजुर्ना, एलएनटी व शापोरजी पालोनजी. इन तीनों कंपनियों के बीच एल-वन होकर शापोरजी पालोनजी ने काम हासिल कर लिया है. यह पहला मौका है जब देश में निर्माण कार्य की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार शापोरजी पालोनजी ने झारखंड में कोई काम लिया है. राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज और नौ नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जाना है. उक्त तीनों मेडिकल कॉलेजों के अलावा दो अन्य कॉलेज चाईबासा व बोकारो में बनाया जाना है. इन दोनों का टेंडर अलग से निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें