Advertisement
शहीद चौक से डेलीमार्केट तक सब कुछ सड़क पर
रांची: रांची नगर निगम और जिला प्रशासन ने मेन रोड को जाम मुक्त बनाने की कई कोशिशें की, लेकिन सभी नाकाम रहीं. आलम यह है कि शहीद चौक से डेली मार्केट तक कई जगहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन फुटपाथी दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. रही सही कसर मेन रोड में […]
रांची: रांची नगर निगम और जिला प्रशासन ने मेन रोड को जाम मुक्त बनाने की कई कोशिशें की, लेकिन सभी नाकाम रहीं. आलम यह है कि शहीद चौक से डेली मार्केट तक कई जगहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन फुटपाथी दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. रही सही कसर मेन रोड में चलनेवाले ई-रिक्शा पूरी कर देते हैं.
रांची नगर निगम के सर्वे के अनुसार कचहरी से लेकर ओवरब्रिज तक 4000 फुटपाथ की दुकानें हैं. जबकि, रांची विवि के गेट से डेली मार्केट तक रोड दोनों ओर प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक दुकानें लगती हैं. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट तक लगभग 600 फुटपाथ दुकानें प्रतिदिन लगती हैं. इन फुटपाथ दुकानों से सबसे अधिक दुकानें विष्णु गली के आगे पीछे सौ मीटर के दायरे में लगती हैं.
विष्णु गली व डेली मार्केट के सामने कपड़ा मंडी : विष्णु गली व डेली मार्केट के सामने फुटपाथ की दुकानों को देख कर लगता है कि वहां कपड़े की मंडी लगी हुई है. इस जगह पर सड़क की चौड़ाई 25 फीट है, लेकिन दुकान और खरीदारों के वाहन लगने के कारण रोड में छह से आठ फीट जगह बच जाती है. उस रोड में एक चार पहिया वाहन ठीक से नहीं चल पाता. यदि फुटपाथ की दुकान हटा दी जाये, तो छोटी-छोटी तीन कारे आसानी से एक बार में वहां से निकल जायेंगी.
स्कूल बस के घुसते ही बढ़ जाती है परेशानी : जाम की स्थिति तब और भी बदतर हो जाती है, जब मेन रोड में कोई स्कूल बस प्रवेश कर जाती है. स्कूल बस के पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. काफी संख्या में ई-रिक्शा के मेन रोड में चलने से वाहनों को चलने में काफी परेशानी होती है. इससे पहले लोग साइकिल रिक्शा से परेशान रहते थे. इ-रिक्शा चालक भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम और हादसे का कारण बन रहे हैं.
मेन रोड की स्थिति पर ट्रैफिक एसपी से बातचीत
शहीद चौक से डेली मार्केट तक रोड के किनारे दुकानें सजी हुई हैं. ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है?
अभी बिना परमिट के ऑटोवालो के खिलाफ अभियान चल रहा है. उसके साथ ही पर्व-त्यौहार के कारण काफी पुलिसकर्मी छुट्टी में चले गये हैं. इसलिए अतिक्रमण हटाने का अभियान नहीं चल पा रहा है. पहले 15 ही एएसआइ थे. अब 45 एएसआइ और आ गये हैं. कुल 60 एएसआइ हो गये हैं. 26 दिसंबर से एक अभियान चलाया जायेगा. व्हाइट लाइन के बाहर लगी दुकानों पर कार्रवाई की जायेगी.
डेली मार्केट और विष्णु गली के सामने ठेलावालों का कब्जा है, उन पर क्या कार्रवाई की जायेगी?
26 दिसंबर से 10 एएसआइ और दस पुलिसकर्मियों की टीम को मेन रोड में शहीद चौक से लेकर डेली मार्केट तक रोड पर लगी दुकानों और नो पार्किंग में लगे वाहनों को हटाने के काम में लगाया जायेगा. उसके बाद जाम से काफी हद तक लोगों को निजात मिल जायेगी. 20 पुलिसकर्मियों की टीम स्थायी रूप से मेन रोड में जाम हटाने व दुकानों न लगने देने के लिए तैनात रहेगी. एक ही समय ऑटो का परमिट चेकिंग और मेन रोड में अभियान चलाने का काम ठीक से नहीं हो पायेगा. इसलिए परमिट चेकिंग के बाद मेन रोड भी अभियान शुरू किया जायेगा.
स्कूल बस मेन रोड में प्रवेश करती है तो पूरा रोड जैसे थम जाता है. उसके के लिए ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है?
एक ही स्कूल की कई बसें मेन रोड में आती हैं. इसके लिए स्कूल प्रबंधन से बात की गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मेन रोड में यदि एक ही समय में ज्यादा स्कूल बस प्रवेश करेंगी तो उस समय अन्य वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा. रांची नगर निगम से आप लोगों को क्या मदद मिलती है?
समय-समय पर नगर निगम के साथ ट्रैफिक पुलिस मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है. लेकिन, वह काफी नहीं है. अभियान लगातार चलाने की आवश्यकता है. केवल ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाती है, तो कई बार विरोध का भी सामना करना पड़ता है.
अतिक्रमण लगने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर कार्रवाई का क्या हुआ?
इसके लिए एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी, लेकिन इधर कुछ दिनों से विभिन्न तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ी है. इसलिए इस पर अमल नहीं हो सका.
ट्रैफिक पुलिस की भविष्य में क्या योजना है?
बिना परमिटवाले ऑटो पर कार्रवाई के अभियान के बाद मेन रोड में चलने वाले इ-रिक्शा पर कार्रवाई की जायेगी, ताकि जाम से निजात मिल सके. बिना परमिट वाले ऑटो पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. अब ऑटो चालक आंदोलन करने लगे हैं. ट्रैफिक पुलिस न्याय संगत तरीके से 2335 परमिट के अलावा कोई भी ऑटो शहर में नहीं चलने देगी. भविष्य में लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जायेगा. उसके बाद कठोर कदम उठाया जायेगा.
संजय रंजन िसंह,
ट्रैफिक एसपी रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement