27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया रिजर्व बटालियन में 956 पीटीजी उम्मीदवारों का चयन

रांची: राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने इंडिया रिजर्व बटालियन में नियुक्ति के लिए आदिम जनजाति के 956 उम्मीदवारों का चयन किया है. इनकी नियुक्ति के लिए शीघ्र ही अनुशंसा कर दी जायेगी. दूसरी तरफ सहायक कारापाल के 47 पदों के मुकाबले सिर्फ चार ही उम्मीदवारों का चयन हो सका है. आयोग के अनुसार राज्य सरकार […]

रांची: राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने इंडिया रिजर्व बटालियन में नियुक्ति के लिए आदिम जनजाति के 956 उम्मीदवारों का चयन किया है. इनकी नियुक्ति के लिए शीघ्र ही अनुशंसा कर दी जायेगी. दूसरी तरफ सहायक कारापाल के 47 पदों के मुकाबले सिर्फ चार ही उम्मीदवारों का चयन हो सका है.
आयोग के अनुसार राज्य सरकार ने आदिम जनजाति (पीटीजी) के लिए विशेष इंडिया रिजर्व बटालियन का गठन किया था, इसके लिए कुल 1042 पद सृजित किये गये थे. इन पदों में से 698 पद पुरुष और 344 पद महिलाओं के लिए था. आयोग ने चार सितंबर 2016 को इंडिया रिजर्व बटालियन के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद पुरुषों के लिए रिक्त 698 पदों के लिए पीटीजी के 698 पुरुष उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से कर लिया है. महिलाओं के लिए रिक्त 344 पदों के आलोक में 258 पीटीजी महिला उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शीघ्र ही सरकार से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी. राज्य गठन के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पीटीजी की नियुक्ति होगी.
सहायक जेलर के 43 पद रिक्त ही रहे
राज्य में रिक्त पड़े सहायक जेलर के 47 पदों के मुकाबले सिर्फ चार ही लोग सफल हो सके हैं. चयनित लोगों में सोनू कुमार(रोल-111575), दिनेश कुमार(रोल-11083), बबलू गोप(रोल-11022) और लवकुश कुमार(रोल-11153) का नाम शामिल हैं. सहायक जेलर के 47 पदों के आलोक में 8235 लोगों ने आवेदन दिया था. इसमें से मुख्य लिखित परीक्षा में 197 लोग शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा के परिणाम के आलोक में 94 लोगों को मेडिकल और शारीरिक जांच के लिए भेजा गया था. मेडिकल और शारीरिक जांच में सिर्फ चार को ही सफल घोषित किया गया. अंतिम रूप से सफल घोषित चार सहायक जेलरों की नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा शीघ्र अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें