Advertisement
पांच दिन में 93 हजार लोग खादी मेला पहुंचे
रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहा खादी अौर सरस महोत्सव अपने पूरे शबाब पर है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग मेला में आ रहे हैं. पिछले पांच दिन में 93 हजार लोग मेले का भ्रमण कर चुके हैं. गुरुवार को यह आंकड़ा एक लाख पार कर गया था. खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने […]
रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहा खादी अौर सरस महोत्सव अपने पूरे शबाब पर है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग मेला में आ रहे हैं. पिछले पांच दिन में 93 हजार लोग मेले का भ्रमण कर चुके हैं. गुरुवार को यह आंकड़ा एक लाख पार कर गया था. खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि मेले में आनेवाली भीड़ से लोगों के उत्साह का पता चलता है. मेला परिसर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की गयी है. व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं. स्टॉल की संख्या बढ़ कर अब सात सौ हो गयी है. इन स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जा रही है. 80 प्रतिशत बिक्री कैशलेस हो रही है.
स्कूली बच्चों के लिए तारामंडल फ्री : मेला परिसर में एक डिजिटल तारामंडल है. यहां पर तारों, ग्रहों नक्षत्रों की जानकारी दी जा रही है. स्कूली बच्चों के लिए तारामंडल में प्रवेश नि:शुल्क कर दिया गया है. गुरुवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने तारामंडल देखा.
सूत कातने अौर वस्त्र बनाने का लाइव डेमो : खादी मेला में टाना भगतों का समूह भी प्रतिनिधित्व कर रहा है. इनमें लगभग 12 महिला पुरुष है. इन्हें भी एक बड़ा स्टॉल उपलब्ध कराया गया है. ये टाना भगत सूत कातने, धागा बनाने अौर वस्त्र बनाने का जीवंत प्रदर्शन कर रहे हैं.
नये डिजाइन के फर्नीचर : मेला में कुछ नये डिजाइन के फर्नीचर उपलब्ध कराये गये हैं. ये देखने काफी कलात्मक अौर खूबसूरत है. पहले असम अौर नार्थईस्ट से बांस के फर्नीचर बनाये जाते थे. पर इस बार झारखंड के कारीगरों द्वारा बनाये बांस के फर्नीचर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
सरकारी योजनाअों की दी जा रही जानकारी : मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा अन्य सरकारी विभागों के भी स्टॉल हैं. इन स्टॉलों में आधार कार्ड बनवाने की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल में आपदा के समय क्या सावधानियां बरती जा सकती है इसके बारे में बताया जा रहा है.
क्विज अौर लाफ्टर चैलेंज : मेला में गुरुवार को क्विज का आयोजन हुआ. इसमें सम सामयिक विषयों पर आधारित सवाल पूछे गये. इसके अलावा लाफ्टर चैलेंज का भी आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चुटकुले सुना कर लोगों का मनोरंजन किया. शाम को परिचर्चा का आयोजन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement