Advertisement
मोदी ने अपने अमीर दोस्तों का कर्ज माफ करने के लिए की नोटबंदी : केजरीवाल
रांची: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा रांची आने का मकसद राजनीति नहीं है. वोट मांगने नहीं आया हूं. मैं आपसे देश बचाने के लिए भीख मांगने आया हूं. श्री केजरीवाल गुरुवार को हरमू मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मोदी के […]
रांची: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा रांची आने का मकसद राजनीति नहीं है. वोट मांगने नहीं आया हूं. मैं आपसे देश बचाने के लिए भीख मांगने आया हूं. श्री केजरीवाल गुरुवार को हरमू मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मोदी के आठ लाख करोड़ के नोटबंदी घोटाले के खिलाफ आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के नाम पर घोटाला कर रहे हैं. यह लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला है. नोटबंदी भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री ने अपने अमीर दोस्तों के बैंक लोन को माफ करने के लिए किया है. अगर सही में भ्रष्टाचार खत्म करना है, तो स्विस बैंक में देश के 648 बड़े नेताओं व उद्योगपतियों को पैसा है, उन्हें पकड़ कर जेल में डालें. इसकी सूची प्रधानमंत्री के पास पड़ी हुई है. सूची में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी व उनकी मां, बिड़ला समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनकी दोस्ती है. यही वजह है कि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश के गरीब, किसान, मजदूर को लाइन में खड़ा करा दिया है.
सहारा-बिड़ला से पैसे खाये तो माल्या से भी खाये होंगे : श्री केजरीवाल ने इनकम टैक्स के कागजात को दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सहारा-बिड़ला से पैसे खाये, तो माल्या से भी खाये होंगे. विजय माल्या के 1200 करोड़ का लोन माफ किया गया है. वर्ष 2013 में बिड़ला के यहां इनकम टैक्स छापा पड़ा था. रिपोर्ट की कॉपी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसके पेज नंबर 217 पर लिखा है कि बिड़ला को 25 करोड़ गुजरात के सीएम को देने थे. इसमें से 12 करोड़ का भुगतान भी हुआ है. वर्ष 2014 को सहारा के यहां आइटी का छापा पड़ा . इसमें 130 करोड़ कैश के साथ कुछ कागजात मिले. वो भी मेरे पास हैं. इसमे लिखा है कि किसको रिश्वत दी गयी. 30 अक्तूबर 2013 को जायसवाल ने मोदी को ढाई करोड़ का कैश दिया. फिर पांच करोड़. इसके बाद 5.10 करोड़ दिया. यह रिपोर्ट में है.
दोहरी नीति नहीं चलेगी, पहले भाजपा को करें कैशलेस : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि नेताओं, राजनीतिक दलों की कोई जांच नहीं होगी. आम आदमी पार्टी के चार साल के खाते की जांच करा रहे हैं. हमें कोई डर नहीं. वह पहले भाजपा को कैशलेस बनायें. दोहरी नीति नहीं चलेगी. भाजपा का 70 और कांग्रेस का 80% पैसा कैश से आता है. जबकि आप का केवल आठ फीसदी पैसा कैश में आता है.
भाजपा सांसद-विधायक अपने बेटे-बेटियों की शादी 2.5 लाख में करायें : श्री केजरीवाल ने कहा कि मोदी लोगों से त्याग की बात करते हैं. आम लोगों को ढाई लाख रुपये में शादी करने की बात करते हैं. अगर त्याग करना है तो आदेश निकालें कि भाजपा के सांसद-विधायक अपने बेटे-बेटियों की शादी ढाई लाख में करायें. फिर आम आदमी 1.25 लाख में ही अपने बेटे-बेटियों की शादी करायेगा.
90 साल की मां को लाइन में खड़ा करा दिया : उन्होंने कहा कि शिष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी 90 साल की मां को लाइन में खड़ा करा दिया. अगर मैं उनकी जगह होता तो खुद लाइन में लगता. कभी मां को लाइन में नहीं खड़ा कराता.
इन्होंने भी किया सभा को संबोधित :सभा को संबोधित करने वालों में आप के यूथ विंग की अध्यक्ष वंदना कुमारी के अलावा सुरेंद्र वर्मा, दिगंबर साहा, मुमताज, हेमकांत ठाकुर, आनंद पॉल तिर्की, यासमीन लाल, अजीत सिंह, प्रेम कुमार, अमित सुहाना, दिनेश, सुनील चौधरी, कुमार राकेश, राजकुमार, लक्ष्मण आदि शामिल थे.
सभा में किसने क्या कहा
नोटबंदी से झारखंड-बिहार के गरीबों को ज्यादा नुकसान : पूनम : आप नेता पूनम झा आजाद ने कहा कि भाजपा ने धोखा देकर लोगों का वोट लिया है. बिना बिजली और इंटरनेट की व्यवस्था कराये सरकार कैशलेस की बात करती है. नोटबंदी के तुगलकी फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड-बिहार के गरीबों को हुआ है. दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में रोजगार कर पेट भरने वाले गरीब ट्रेनों और बसों में भर कर वापस लौट रहे हैं. नोटबंदी से आम गृहिणियों को भी नुकसान हुआ. प्रधानमंत्री ने काला धन खत्म करने की बात करते हुए आम लोगों का धन उनसे छीन लिया.
छुट्टी मनाने विदेश गये हैं रघुवर : संजीव झा : आप के झारखंड प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री की तरह विदेश यात्रा कर रहे हैं. वह सिंगापुर में तैनात भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों की सलाह की अनदेखी करते हुए छुट्टी मनाने सिंगापुर गये हैं. जनसमस्याओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान नहीं है. जनसुनवाई के नाम पर राज्य में नौटंकी चल रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के नाम पर सरकार जमीन का सौदा कर रही है.
झारखंड के विकास में सरकार ही बाधक : मनोज : दिल्ली के आप विधायक मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड के पिछड़ने का कारण यहां की राज्य सरकारें रहीं. दिल्ली में पौने दो साल की आप सरकार विकास का कीर्तिमान बना रही है. दूसरी ओर दो वर्ष की रघुवर सरकार में केवल हवा-हवाई वादे किये जा रहे हैं.
झारखंड गठन के बाद से कुछ नहीं बदला : सरिता : आप विधायक सरिता सिंह ने बताया कि मैं जमशेदपुर की रहनेवाली हूं. वर्ष 2002 में राज्य में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मैं दिल्ली गयी थी. आज भी राज्य में उच्च शिक्षा के बेहतर संस्थान नहीं बनाये जा सके. झारखंड में 15 सालों में भी रांची-टाटा रोड को नहीं बनाया जा सका.
आठ लाख के लोन मोदी के दोस्त खा गये : श्री केजरीवाल ने कहा कि बैंकों से अमीर लोगों ने कर्ज ले रखा है. इसमें से आठ लाख करोड़ रुपये के लोन प्रधानमंत्री के अमीर दोस्त खा गये. फिलहाल 1.14 लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया गया है. यह किसानों का नहीं, अमीर लोगों का लोन था. एक बार भी उनसे जबरन वसूली की कोशिश नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अमीर लोगों के लोन लेने की वजह से बैंकों में राशि खत्म हो गयी. फिर अमित शाह व नरेंद्र मोदी की मीटिंग हुई. इसके बाद इन्होंने भाजपा और अपने अमीर दोस्तों को नोटबंदी की बात बता दी. इसके बाद भाजपा ने देश में कई जगहों पर जमीन ली.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया
रांची. अरविंद केजरीवाल की रांची में हुई सभा का विरोध किया गया. भाजपा कार्यकर्ता नोटबंदी के समर्थन में बैनर-पोस्टर लेकर सभा स्थल पर पहुंचे थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के पोस्टर फाड़े, नारे लगाये और पुतला जलाया. केजरीवाल के सभा स्थल पर पहुंचने पर उन्हें काला झंडा भी दिखाया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभा स्थल के बाहर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन से नाराज आप कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी की गयी. इससे मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट लगने की सूचना है. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर शांत कराया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ता नारे लगाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement